आखा बीज को शुरू होगा ‘मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान
बीकानेर, 3 मई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास की पहल पर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार शहरी क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
विधायक श्री व्यास ने बताया कि इनकी शुरूआत छह मई को चंदा महोत्सव से होगी। इस दौरान विधायक श्री व्यास आमजन के साथ चंदा उड़ाएंगे और शहर की खुशहाली की कामना करेंगे। दूसरे दिन 7 मई को शहरी क्षेत्र में कवि सम्मेलन होगा। इसमें शहर के एक दर्जन से अधिक कवि, मंचीय कविताओं की प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन 8 मई को नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान का कार्यक्रम होगा। इस दिन शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।
विधायक का आह्वान, ‘प्रत्येक घर में प्रज्वलित हों दीप’
विधायक श्री व्यास ने आमजन का आह्वान करते हुए नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 8 मई को प्रत्येक घर में दीप प्रज्वलित हों। उन्होंने कहा कि नगर स्थापना दिवस हम सभी के लिए उत्साह और उमंग का अवसर है। इसमें प्रत्येक शहरवासी की भागीदारी हो, जिससे भावी पीढ़ी को बीकानेर की ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक सम्पन्नता से रूबरू करवाया जा सके। उन्होंने आह्वान किया कि इस दिन प्रत्येक घर में कम से कम पांच दीपक प्रज्वलित किए जाएं।
नगर स्थापना दिवस को शुरू होगा अभियान
विधायक श्री व्यास ने बताया कि प्रवासी बीकानेर वासियों और स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से आयोजित होने वाले ‘मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान की शुरूआत बीकानेर नगर स्थापना दिवस (आखा बीज) से होगी। इस दिन लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के गढ़ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अभियान के ‘लोगो’ का विमोचन किया जाएगा। इसी दिन विभिन्न कमेटियों का गठन करते हुए विधिवत रूप से अभियान की शुरूआत होगी।
दरवाजों और बारियों पर हो लाइटिंग
विधायक व्यास ने कहा कि नगर स्थापना दिवस के अवसर पर शहरी पुरावैभव के प्रतीक चारों ऐतिहासिक दरवाजों और सातों बारियों पर लाइटिंग की जाए, इसके लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा जाएगा। शहरी क्षेत्र के चार दिवसीय कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बैठक आयोजित की जाएगी।
Add Comment