NATIONAL NEWS

विश्व कैंसर दिवस : जागरूकता, बचाव, संयमित आहार एवं नियमित व्यायाम करके कैंसर से पाए निजात : डॉ. संदीप गुप्ता

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिनांक 3 फरवरी 2024, शनिवार, बीकानेर। 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ. संदीप गुप्ता, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष कैंसर सर्जरी विभाग ने बताया कि दुनिया भर के लोगों को कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकजुट करने के लिए विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अधिक से अधिक लोगों को जोडने के लिए हर साल एक नई थीम भी जारी की जाती है। इस साल विश्व कैंसर दिवस 2024 की थीम ’कलोज द केयर गैप है।

विश्व में कैंसर की स्थिति

कैंसर पुरे विश्व में एक महामारी के रूप में फैल रहा है। विश्व में नये कैंसर के रोगियों का आंकडा 19 मिलियन तक पहुंच चुका है एवं 2040 तक यह आंकडा 28 मिलियन होने का अनुमान है। पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 10 मिलियन लोग इस बीमारी से मर रहे हैं।

भारत में कैंसर की स्थिति :

पिछले कुछ सालों में भारत में मैं कैंसर तेजी से उभर रहा है, जो एक चिंता का विषय है। भारत में इस बीमारी से मरने वाले लोगो की संख्या करीब 9 लाख प्रतिवर्ष है। नये मरीजो की संख्या 14 लाख प्रतिवर्ष है। स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुंह का कैंसर, फेफडे का कैंसर भारत में सबसे अधिक होने वाले प्रमुख कैंसर है।

इस रोग के मुख्य कारण

तम्बाकू सेवन, शराब सेवन, मोटापा, फल व सब्जी का सेवन नहीं करना, नियमित व्यायाम नहीं करना वायरस, वायुप्रदूषण, कैमिकल्स है। करीब 30 प्रतिशत कैंसर तम्बाकू के सेवन से होते हैं। इस रोग से बचने के लिए नियमित व्यायाम करे, वजन न बढ़ने दें। धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन न करें। संतुलित भारतीय भोजन खाएं, स्वच्छता का ध्यान रखें। एचपीवी का टीका रोकथाम में सहायक है।

कैंसर के लिए आवश्यक है कि मरीज और घरवाले इस रोग के बारे मे जागरूक हो, कैंसर से सम्बन्धित सभी भ्रान्तियो को दूर करना चाहिए। इसका पूर्णतया ईलाज संभव है । मरीज इलाज करवाकर सामान्य व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन कर सकता है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!