दीपावली पूर्व लाइन/फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 19 अक्टूबर को प्रातः 06:00 बजे से 08:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
के.ईम रोड DTR-1 का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक
बोथरा कॉम्पलेक्स डीटीआर का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
नायको का मौहल्ला, चावरियो का मौहल्ला, चूना भट्टो के पास, रामदेव मन्दिर, कादरी फ्लोर मिल के पास, झुलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कार्नर, होटल राजा, होटल सिमरन आदि का क्षेत्र।
शीतला गेट के अन्दर-बाहर, सुथारो की तलाई, राजू पब्लिक स्कूल, जनता प्याउ, रबड़ फैक्ट्री, हीरा बाग कॉलोनी, हर्षोलाब तलाब, श्रीरामसर गेट, फुसराम की चक्की, छोटा रानीसर बास, नायको का मौहल्ला, बड़ी कर्बाला के पास, व्यासो की तलाई, गणेश पब्लिक स्कूल, श्रीरामसर सरकारी स्कूल, धरणीधर मन्दिर, दारा भवन आदि का क्षेत्र
प्रातः 07:00 बजे से 08:30 बजे तक
गेमनापीर रोड, गणेश विहार, धीरज विहार, वर्धमान नगर, संजीवनी नगर आदि का क्षेत्र
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
सब्जी मण्डी, एफ.सी.आई गोदाम, सब्जी मण्डी के पीछे, मनमोहन स्कूल, उन मण्डी के पीछे, बंगला नगर आदि का क्षेत्र।
Add Comment