प्रसिद्ध शिक्षाविद डाॅ. दूलसिंह जी की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन
बीकानेर। शिक्षा के माध्यम से ही सार्थक जीवन का निर्माण सम्भव है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मूल्य परक शिक्षा ग्रहण करें और एक सुनिश्चित लक्ष्य निर्धारित कर जीवन पथ पर आगे बढें। उक्त विचाराभिव्यक्ति है अपने जमाने के प्रसिद्ध शिक्षाविद डाॅ. दूलसिंह जी की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अतिरिक्त निदेशक, प्रा. शिक्षा, डाॅ. राजकुमार शर्मा की। वे स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षा पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।
वक्ताओं ने स्व. डाॅ. दूलसिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का सन्देश दिया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन रामकरण भाकर ने की जबकि संयुक्त निदेशक रविन्द्र तोमर, रेसला के प्रदेश स्तरीय नेता मोहन सिहाग, डाॅ. रोहिताश्व पचार एवं चन्द्रेश सिहाग विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण ने स्व. प्रोफेसर दूलसिंह जी के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की और उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किये।
Add Comment