बीकानेर, 27 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को मुरलीधर व्यास नगर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए राजीव गांधी इनोवेशन अवार्डेड स्टडी बेस द्वारा नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल प्लेटफार्म का शुभारंभ किया।
राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख स्टार्टअप इनक्यूबेशन प्रोग्राम द्वारा किया जाता है, जिससे स्टार्टअप की क्षमता का लाभ उठाया जा सके।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि स्टडी बेस द्वारा राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड के माध्यम से शिक्षा विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से राजीव गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और मॉडल स्कूलों को छात्रों के लिए शैक्षणिक, करियर, वित्तीय साक्षरता और मानसिक कल्याण सामग्री के साथ अगली पीढ़ी का स्कूल मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को वीडियो पाठ, माइंड मैप, प्रश्न बैंक और विषय आधारित सामग्री से पढ़ने और सीखने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के शुरुआत में शिक्षा मंत्री द्वारा सरस्वती मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।
स्टडी बेस प्लेटफार्म डिजिटल बोर्ड स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन पर काम करता है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को सीखने के परिणाम में बेहतर मदद मिलेगी।
इस अवसर पर शाला परिवार द्वारा शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, आई स्टार्ट मेंटर जयवीर सिंह शेखावत, स्टडी बेस के फाउंडर डायरेक्टर अनुज आहूजा, सह-संस्थापक आशीष आहूजा, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के विपिन जैन एवं सचिन जोशी, सौरव व्यास सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Add Comment