बीकानेर, 7 नवंबर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर द्वारा किए गए प्रयास का तत्काल असर पड़ा है । जिसके बाद डीपीसी 9/11/22 को होगी तथा मन्त्रालयिक कर्मचारी राजपत्रित अधिकारी बन सकेंगे।
शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर के द्वारा विभाग में कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है माननीय शिक्षा मंत्री महोदय से भी कई बार संगठन की विस्तृत वार्ता हो चुकी है माननीय मंत्री महोदय ने भी जल्दी से जल्दी मंत्रालय कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल ने भी पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के लिए कहा है संघ की पूरी नजर विभागीय पदोन्नति पर है इसलिय आज संघ के वरिष्ठ नेता ओम विश्नोई, विष्णु पुरोहित, नवरत्न जोशी ने डीपीसी प्रभाग का दौरा भी किया है । निदेशालय स्तर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की पदोन्नति एवं पदस्थापन की पूरी प्रक्रिया अब संपन्न होने वाली है इससे मन्त्रालयिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा राजपत्रित पद पर पदोन्नति होने का लाभ मिलेगा। संघ ने 15/11/2022 तक राजस्थान के समस्त मण्डल स्तर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारियों एवं वरिष्ठ सहायक की डीपीसी कर पदस्थापन आदेश जारी किए जाने की मांग को फिर दोहराया है आज संघ की मीटिंग में पदोन्नतियों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ के श्री मदन मोहन व्यास राजेश व्यास गिरजा शंकर आचार्य कमल नारायण आचार्य गिरिराज हर्ष राजेश पारीक व्यास अविकान्त पुरोहित प्रवीण गहलोत एवं श्री ओम बिश्नोई सहित उपाध्यक्ष नवरत्न जोशी ने भी डीपीसी प्रभाग का दौरा करने के बाद विस्तृत जानकारी मीटिंग में उपलब्ध करवाई संघ डीपीसी के उपरांत जल्दी से जल्दी पदस्थापन करने तथा कनिष्ठ सहायक तक तत्काल लाभ पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
Add Comment