बीकानेर, 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को राजीव यूथ क्लब की ओर से जिला चिकित्सालय को मरीजों के लिए बारह आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए। इस दौरान चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तथा पांच हजार मास्क वितरित किए गए।
क्लब के डागा चौक स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला थे। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गांधी का जीवन दीन-दुःखियों की सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने पंचायत राज और स्वायत्तशासी संस्थाओं को मजबूत किया। वे संचार क्रांति के जनक थे। डिजिटल भारत की परिकल्पना उनकी देन थी। उन्होंने नई शिक्षा नीति लागू की। शिक्षा में वैज्ञानिक और तकनीकी सोच का समावेश किया। उनके प्रयासों से आज भारत विकसित राष्ट्रों के बराबर खड़ा हो पाया है।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान के विकास में भी स्व. राजीव गांधी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने प्रदेश की पेयजल योजनाओं के लिए रेगिस्तानी क्षेत्र में सौ तथा सामान्य जिलों में 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोविड की दूसरी लहर में भी प्रभावी कार्य किया गया है। सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त स्वीकृत किए गए हैं। टीकाकरण में भी राजस्थान देश में अव्वल है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देशभर में अनूठी योजना है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा मिल सकेगी। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार 31 मई तक इस योजना के तहत पंजीकरण जरूर करवाएं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आते हुए अपना योगदान दिया है, यह अनुकरणीय है। राजीव यूथ क्लब द्वारा भी इस दौर में बेहतरीन कार्य किया गया है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत है। सभी कोरोना गाइडलाइन की पालना करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहना होगा।
यशपाल गहलोत ने कहा कि चिकित्सा, पुलिस और सफाईकर्मियों सहित फ्रंटलाइन वॉरियर्स के प्रयासों से दूसरी लहर नियंत्रण में आ रही है। साझा प्रयासों से ही बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाया जा सकता है।
राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा 12 ऑक्सीजन कंसट्रेटर जिला अस्पताल को भेंट किए गए। इनमें दस ऑक्सीजन कंसट्रेटर ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला की प्रेरणा से संस्था द्वारा तथा दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर राकेश आचार्य द्वारा अपनी माताजी कृष्णादेवी की प्रेरणा से उपलब्ध करवाए गए हैं। चिकित्सकों की अनुशंसा पर मरीजों को यह कंसट्रेटर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान पांच हजार मास्क वितरण के लिए विभिन्न संस्थाओं को दिए गए।
इनका हुआ सम्मान
संस्था द्वारा कोरोनाकाल में चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ राहुल हर्ष,
डॉ राहुल व्यास, डॉ एम.दाऊदी, नर्सिंगकर्मी अब्दुल वाहिद व श्रीमती गोगादेवी का सम्मान किया गया।
ठसी प्रकार सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर राजकुमार व्यास, कविता जैन, गोपाल व्यास, कन्हैयालाल भाटी, जितेंद्र जोशी, लक्ष्मीकांत बिस्सा, मोहम्मद नसीम, कैलाश आचार्य तथा पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य का भी सम्मान किया गया।
इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया। इस दौरान महेंद्र कल्ला, सुरेश व्यास, झूमर सोनी आदि मौजूद रहे।
Add Comment