NATIONAL NEWS

श्री सिद्धा महिला समूह जयपुर सेवा भारती की महिलाओं द्वारा आओ खुशियां बांटे …..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। श्री सिद्धा महिला समूह जयपुर सेवा भारती की महिलाओं ने मिलकर ऐसा ही कुछ कार्यक्रम कच्ची बस्ती की महिलाओं एवं पढ़ने वाली बालिकाओं के साथ मिलकर किया। उन्होंने आज वंचित एवं अभावग्रस्त महिलाओं को कंप कंपाती सर्दी से बचने के लिए न केवल कंबल वितरित किये अपितु उनके साथ मिलकर गीत वह भजन भी गाए। समूह की कोर्डिनेटर डॉ. राकेश कालडा एवं को कोर्डिनेटर डॉ दिव्या वालिया के साथ टीम ने लगभग 80 कंबल वितरित किये। साथ ही डॉ दिव्या वालिया ने साप्ताहिक किशोरी विकास केंद्र की कक्षाओं के बारे में संक्षेप में बताया | उसके बाद अपने मधुर कंठ से एक प्यारा सा गीत सबको सुना कर मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ राकेश कालरा ने प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति अपने कर्तव्य में उत्तरदायित्व को समझते हुए कार्य करने का आवाहन किया । डॉ रामलाल प्रजापत ने एक सुंदर गीत सुना कर सबसे दौहरान करवाया इसके पश्चात पढ़ने वाली बालिकाओं को सुंदर स्वेटर, कॉपियां, सॉक्स एवं बिस्किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा भारती से माननीय मूलचंद जी, प्रांतीय सेवा भारती से द्वारका प्रसाद जी एवं समाज के कई समाजसेवी डॉ राजवीर आर्य, रमेश गुलाटी, प्रेम कालरा,डा.तुलजाराम ,दिनेश छाबड़ा, सुनील व पूनम, डॉ. सीमांतिनी चतुर्वेदी एवं समूह से डॉ. प्रियल एवं श्वेता ने भी अपनी उपस्थिति दी।अंत में सुदेश जौली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आवश्यकताओं की वस्तुएं प्राप्त कर महिलाओं एवं बालिकाओं की हंसी व खुशी वाले चेहरे देखते ही बनते थे।
किसी ने सच कहा है कि असली प्रसन्नता संचय में नहीं अपितु बांटने में है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!