समर्थकों की मीटिंग कर सुरेन्द्र हुए सिद्धी के साथ, अब महावीर रांका का निर्णय बाकी
बीकानेर पूर्व: सिद्धी का समर्थन करने से पहले सुरेन्द्र बोले, हम एक नंबर पर थे, ऊपरवालों की रीति-रणनीति से निराश हुए ।
बीकानेर।
बीकानेर पूर्व में भाजपा प्रत्याशी सिद्धी कुमारी के सामने पार्टी का आंतरिक असंतोष धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। टिकट के दावेदार जिन नेताओं को नाराज या असंतुष्ट माना जाता था वे अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श कर सिद्धी के साथ हो रहे हैं।
भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में विचार-विमर्श के साथ सिद्धी कुमारी का स्वागत किया। चुनाव में साथ देने का वादा किया। शेखावत ने सिद्धी कुमारी को गीता की पुस्तक भी भेंट की। इस मौक पर देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, भाजपा नेता डा.सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, अशोक भाटी, कर्नल हेमसिह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष बिहारीसिंह राठौड़, कर्णप्रतापसिंह, कुंदनसिंह, विक्रमसिंह, आदि मौजूद रहे।
यह बोले सुरेन्द्रसिंह शेखावत:
सिद्धी कुमारी का स्वागत कर समर्थन देने से पहले सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने बड़ी संख्या में मौजूद अपने समर्थकों से विचार-विमर्श किया। समर्थकों ने अपने विचार रखें इनमें से कइयों ने टिकट पर असंतोष जाहिर किया। बाद में सुरेन्द्र बोले, लगभग 20 साल से विद्यार्थी परिषद से लेकर पार्टी तक में काम कर रहे हैं। एक साल पहले कबीर संगत कर सभी साथियों ने सामूहिक निर्णय लिया कि बीकानेर पूर्व से भाजप प्रत्याशी के रूप में दावा करते हुए विधायिका के जरिये आम लोगों की तकलीफ को दूर करेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं। सब साथ रहे। साझा संघर्ष बनाया। जब-जब, जहां-जहां जरूरत पड़ी जनहित में साथ खड़े रहे।
प्रत्याशी तय करने का समय आया तब बीकानेर के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने जरूरी रिकमंडेशन की। सर्वे हुआ। पैनल बना। मैं बड़ी जिम्मेदारी और भरोसे से कह सकता हूं कि सारी प्रक्रिया में हम कहीं दो नंबर पर नहीं थे, एक नंबर पर ही थे। ऊपर बैठे हुए लोगों की जो भी रीति-रणनीति है, इससे हम सबको निराश करने वाला निर्णय हो गया। लेकिन भरोसा रखिये, सांसद-विधायक बनना हमारी मंजिल नहीं। हमारा रास्ता आम आदमी, गरीब, पीड़ित, नौजवान की तकलीफ को कम करना, उस पर मरहम लगाने में कितना योगदान दे सकते हैं। अब जिसको भी कमल का निशान मिला है। वह हमारा उम्मीदवार है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मेरे से कंधा मिलाकर मेहनत करें। हमें एक बार फिर इस सीट से भाजपा प्रत्याशी को ऐेतिहासिक जीत दिलानी है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीकानेर पूर्व से भाजपा के दावेदार रहे दिलीप पुरी ने अपने कार्यालय में बुलाकर सिद्धीकुमारी का स्वागत-समर्थन किया। बीकानेर पूर्व सीट पर अब भाजपा के सामने सबसे बड़ा असंतोष महावीर रांका को लेकर है। रांका ने रैली निकालकर टिकट पर पुनर्विचार की चेतावनी दी है। हालांकि रैली मंे दो दिन में निर्णय लेने की घोषणा की थी लेकिन अभी वे किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं।
Add Comment