DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 124 की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 124 की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का यह वीडियो वायरल हो रहा है। हादसा रविवार सुबह 5:37 बजे हुआ है। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का यह वीडियो वायरल हो रहा है। हादसा रविवार सुबह 5:37 बजे हुआ है।

साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 181 लोग सवार थे। इनमें 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर थे। अब तक 124 शव बरामद किए जा चुके हैं।

रेस्क्यू टीम ने जानकारी दी है कि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। बाकी 55 यात्रियों में से कई के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। प्लेन मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। उसी समय लैंडिग गियर में खराबी का पता चला। इस वजह से उसके पहिए खुलकर नीचे नहीं आए।

पहिए न खुलने पर विमान की इमरजेंसी में बेली लैंडिंग कराई गई। इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल से जा टकराया। टकराते ही विमान में तेज धमाका हुआ और वह आग का गोला बन गया।

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। यहां सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। रायटर्स के मुताबिक प्लेन को कंट्रोल टॉवर से पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था।

हादसे की तस्वीरें…

जेजू एयरलाइन्स की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। एयरपोर्ट फेंस से टकराकर उसमें आग लग गई।

जेजू एयरलाइन्स की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। एयरपोर्ट फेंस से टकराकर उसमें आग लग गई।

फेंस से टकराने के साथ ही तेज धमाका हुआ और विमान की पूरी बॉडी आग से घिर गई, कुछ देर में फ्रेम जल गया।

फेंस से टकराने के साथ ही तेज धमाका हुआ और विमान की पूरी बॉडी आग से घिर गई, कुछ देर में फ्रेम जल गया।

रेस्क्यू एजेंसीज को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि प्लेन का फ्यूल तेजी से जल रहा था।

रेस्क्यू एजेंसीज को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि प्लेन का फ्यूल तेजी से जल रहा था।

जब तक आग पर काबू पाया गया, प्लेन की पूरी बॉडी जल चुकी थी। 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके थे।

जब तक आग पर काबू पाया गया, प्लेन की पूरी बॉडी जल चुकी थी। 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके थे।

बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे हैं और खाक हो चुके प्लेन से लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।

बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे हैं और खाक हो चुके प्लेन से लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।

घटनास्थल से उठता धुएं का गुबार। आग के चलते विमान के पिछले गेट से लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश गई।

घटनास्थल से उठता धुएं का गुबार। आग के चलते विमान के पिछले गेट से लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश गई।

दो बार लैंडिंग की कोशिश की, दूसरी बार में हादसा

जेजू एयरलाइन का जो प्लेन क्रैश हुआ है, वह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन था। प्लेन ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की। पहली बार में भी लैंडिग गियर नहीं खुलने की वजह से प्लेन लैंड नहीं हो पाया था। इसके बाद प्लेन ने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया था।

पायलट ने दूसरी बार प्लेन को बिना लैंडिग गियर के ही बैली लैंडिंग (पेट के बल) कराने का फैसला किया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक प्लेन के विंग से पक्षी के टकराने का दावा किया जा रहा है। इसकी वजह से लैंडिग गियर खराब हुआ और लैंड करते वक्त खुल नहीं पाया।

आग बुझाने में 43 मिनट लगे, तब तक प्लेन खाक

मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग को बुझाने में 43 मिनट का वक्त लगा।

फिलहाल क्रैश साइट पर बचाव कार्य जारी है। ज्यादातर लोग प्लेन के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्लेन में सवार यात्रियों में 173 साउथ कोरियाई और 2 थाईलैंड के नागरिक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंदा बचे दोनों लोग क्रू मेंबर्स हैं।

जेजू एयर के सीईओ ने हादसे पर माफी मांगी

जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने हादसे पर दुख जताते हुए लोगों से माफी मांगी है। किन ने कहा, “हादसे के पीछे का कारण जो भी, मैं बतौर सीईओ पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”

कंपनी ने बताया कि वह राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक विमान पिछले 15 साल से ऑपरेशनल था। ये विमान पहले कभी दुर्घटनाग्रस्त भी नहीं हुआ है। फिलहाल पक्षियों के टकराने के चलते लैंडिंग गियर के फेल होने की आशंका जताई जा रही है।

जेजू एयरलाइन के CEO और कर्मचारियों ने हादसे पर लोगों से माफी मांगी।

जेजू एयरलाइन के CEO और कर्मचारियों ने हादसे पर लोगों से माफी मांगी।

कनाडा में प्लेन रनवे से फिसला, विंग में आग लगी

कनाडा में शनिवार रात को (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 8 बजे) एक पैसेंजर प्लेन हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर उतरते समय फिसल गया। लैंड करते वक्त प्लेन का एक हिस्सा रनवे की तरफ झुक गया। इससे प्लेन के विंग में आग लग गई थी। हालांकि किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई है।

प्लेन में सवार पैसेंजर्स ने हादसे का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

प्लेन में सवार पैसेंजर्स ने हादसे का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

तस्वीर हैलिफैक्स एयरपोर्ट खड़े प्लेन की है।

तस्वीर हैलिफैक्स एयरपोर्ट खड़े प्लेन की है।

4 दिन पहले कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश

25 दिसंबर को अजरबैजान से रूस जा रहा एक प्लेन कजाकिस्तान के अक्ताउ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था। प्लेन में 5 क्रू मेंबर समेत 67 लोग सवार थे। इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज्नी पहुंचा पहुंचना था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!