बीकानेर। सागर फैशन प्रेजेंट्स स्टाइल सेंसेशन सीजन वन का ग्रांड फिनाले हुआ 30 अप्रैल 2024 को ब्रिज गजकेसरी में आयोजित हुआ।
इसके विजेता बने भाविका जैन और शुभम मीना , साथ ही दूसरा स्थान ग्रहण किया सोनिया राय और अंकुज शर्मा ने इसी के साथ तीसरे स्थान पर चाहत सिरोहिया उत्तम पारीक रहे।
इस फैशन शो में 8 नेशनल मॉडल्स जज और स्पेशल गेस्ट के रूप में जुड़े ( लकी सारण, शिवम कुमावत, राखी सिंह, नमिता पोसम, मानशी भराली , सूर्य राज सिंह, शिवानी सिंह राजपूत, निकिता चौहान)
इस शो के डायरेक्टर आरव खत्री ने बताया की सभी बच्चों ने जम के मेहनत की ओर सभी बहुत ही काबिल है ।
साथ की स्पॉटलाइट की को फाउंडर श्री बजाज ने बताया की शो की कोरियोग्राफी बॉम्बे से आए मॉडल लकी सारण एवं हमारे शहर बीकानेर की शान निकिता चौहान (मिस भारत 2023) ने की।
स्पॉटलाइट की सदस्य एलीन जॉयसी ने सभी स्पॉन्सर्स एवं गेस्ट को धन्यवाद करते हुए कहा की ये प्रोग्राम उनके बिना असंभव था ।
साथ ही बताया की इस शो की पावर्ड बाई स्पॉन्सर रावजी भुजिया, को पावर्ड बाई स्पॉन्सर महिला मंडल स्कूल और होटल राज महल थे।
इस शो में मेकअप मोनू, धरा, कनिका एवं मुकेश मारू द्वारा किया गया।
शो के डिजाइनर तोहफा कलेक्शन और सागर फैशन थे।
फोटोग्राफी सिद्धार्थ जी गहलोत (सीड फोटोग्राफी) द्वारा की गई।
शो के साउंड पार्टनर महावीर जी गहलोत ( एस के साउंड) एवं डेकोरेशन पार्टनर पुनीत जी राजपुरोहित (रिद्धि सिद्धि इवेंट) रहे।
बीकानेर के प्यार और सपोर्ट के कारण स्पॉटलाइट टीम निरंतर इसी तरह के इवेंट्स करवाने का प्रयास करती रहेगी।
Add Comment