सीमा हैदर भारत नहीं आई होती तो अंजू का होता यह प्लान, पाकिस्तान में बिताए दिनों पर दे दिया जवाब
राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान जाने वाली अंजू दोबारा भारत लौट आई है। पाकिस्तान में अंजू ने अचानक नसरुल्ला से शादी क्यों रचा ली, इसे लेकर उनका बयान सुर्खियों में है। अंजू का कहना है कि वो तो सिर्फ पाकिस्तान घूमने गई थीं, लेकिन जब भारत में सीमा हैदर का मामला लगातार सुर्खियों में आने लगा तो उसे भी तुरंत शादी का फैसला लेना पड़ा।
Seema Haider and Anju Pak News। अलवर/ जयपुर : पाकिस्तान से लौटी अंजू लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। अंजू को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इधर, पाकिस्तान की सीमा हैदर अपनी चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास आ गई थी। सीमा के इस कदम के कारण अंजू का सारा प्लान बदल गया। अंजू का नसरुल्ला से शादी करने का कोई इरादा नहीं था। अंजू तो केवल पाकिस्तान में घूमने फिरने के हिसाब से गई थी। लेकिन सीमा हैदर का मामला ऐसा सुर्खियों में आया कि अंजू का सारा प्लान ही बिगड़ गया। इसका खुलासा खुद अंजू ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में किया।
सीमा हैदर के कारण अंजू का बदला प्लान
बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर दिल्ली के नोएडा इलाके में रहने वाले सचिन के साथ पबजी खेलने के दौरान संपर्क में आई।इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए। इस पर सीमा चोरी छुपे नेपाल के रास्ते अपनी चार बच्चों के साथ दिल्ली आ गई। इस घटना ने पूरे देश में बवाल मचा कर रख दिया। इधर, अंजू के भी अरविंद से रिश्ते ठीक नहीं थे। इस कारण वह अपने परिवार में खुद को अकेला महसूस कर रही थी। लेकिन सीमा हैदर के भारत आने से उसके पाकिस्तान में घूमने फिरने के प्लान पर पानी फेर दिया और उसे मजबूरन दूसरा कदम उठाना पड़ा।
मैं पाकिस्तान शादी करने नहीं, केवल घूमने फिरने गई थी
अंजू ने एक मीडिया में इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उसका पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से शादी करने का कोई इरादा नहीं था। वह केवल पाकिस्तान में 10-15 दिन के लिए घूमने गई थी। वह घूमने के बाद वापस भारत आने वाली थी।लेकिन सीमा हैदर के भारत आने के मामले में इतनी सुर्खियां बटोरी कि उसके पाकिस्तान जाने का मामला भी हाईलाइट हो गया। इसके कारण अंजू को पाकिस्तान में रुक कर नसरुल्ला के साथ शादी करनी पड़ी और वहां ठहरना पड़ा।
नसरुल्ला को भारत बुलाकर साथ में लेंगे फैसला
अंजू ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि नसरुल्ला को भारत बुलाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सोनीपत में उसने अपने वकील के जरिए कार्रवाई शुरू कर दी है। उसने बताया कि नसरुल्ला को भारत बुलाकर मिलकर आगे का फैसला लेगी। अंजू फिलहाल सोनीपत में रहकर ही दिल्ली की एक कंपनी के जरिए वर्क फ्रॉम होम काम कर रही है। उसका कहना है कि वह अगले सत्र में बच्चों को भी अपने पास बुला लेगी।
00:02 / 05:08
Add Comment