NATIONAL NEWS

सुरंग में दीवार आई तो बना SBI लूटने का प्लान:एक साल से थी प्लानिंग; दुकान दूर थी, वरना पहले ही डकैती कर फरार हो जाते

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सुरंग में दीवार आई तो बना SBI लूटने का प्लान:एक साल से थी प्लानिंग; दुकान दूर थी, वरना पहले ही डकैती कर फरार हो जाते

जयपुर में सुरंग बनाकर दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के लिए बदमाशों ने जमीन के नीचे 8 फीट गहरी और 350 फीट लंबी सुरंग खोद दी थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि डकैती डालने का प्लान एक साल पहले बनाया गया था। आरोपियों को आसपास दुकान नहीं मिली, वरना पहले ही डकैती कर फरार हो जाते। सुरंग बनाते वक्त पहले सिटी बैंक और ज्वेलरी शोरूम की तरफ जा रहे थे।

हालांकि खुदाई के दौरान दीवार आ जाने से उन्होंने केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ही डकैती का प्लान बनाया। डकैती की साजिश रचने वाले ज्यादातर बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए बुलंदशहर (यूपी) तक दबिश दे चुकी हैं।

सुरंग के अंदर पुलिस को काफी सामान मिला है। पुलिस इसी समान की पहचान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सुरंग के अंदर पुलिस को काफी सामान मिला है। पुलिस इसी समान की पहचान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दरअसल, मंगलवार को जयपुर के अंबाबाड़ी में सुरंग खोदकर दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में कोशिश का मामला सामने आया था। मंगलवार को सुरंग की जानकारी मिलने पर विद्याधर नगर थाना पुलिस सबसे पहले दुकान मालिक सोहनलाल धोबी से सम्पर्क किया।

यहां उन्हें दुकान किराये पर लेने वाले आरोपियों की जानकारी मिली। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जयपुर के जालूपुरा पहुंची, लेकिन उस से पहले ही कुछ बदमाश भाग निकले। एक बदमाश अनवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पकड़ में आए एक आरोपी अनवर ने बताया कि वह और दूसरे आरोपी बुलंदशहर रोड (गाजियाबाद) के रहने वाले हैं। दरबार स्कूल के पास जालूपुरा में किराये पर मकान लेकर रह रहे थे। उसके अन्य साथियों का नाम मनोज, सोनू और कपिल है। हालांकि, पुलिस को अंदेशा है कि इस गैंग में और भी सदस्य हो सकते हैं।

दो बैंक और ज्वेलरी शॉप का मिला नक्शा

बदमाशों ने जिस दुकान को किराये पर लिया था। उस दुकान से पुलिस को दो नक्शे मिले हैं। इन नक्शों के आधार पर ये बदमाश दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में वारदात करने वाले थे। सिटी बैंक और ज्वेलरी शोरूम की तरफ जब इन लोगों ने सुरंग बनाना शुरू किया तो सामने दीवार आ गई।

इसके बाद इन बदमाशों ने उस रास्ते पर काम करना बंद कर दिया था। फिर इनका टारगेट केवल एसबीआई बैंक ही था। ये लोग एसबीआई बैंक से केवल 40 फीट की दूरी पर थे। इसे ये लोग आने वाले कुछ दिनों में पूरा कर लेते, लेकिन उस से पहले आलू से भरा ट्रक मंगलवार को सुरंग में धंस गया।

सुरंग के अंदर मिट्टी से भरे हुए कट्टे भी मिले।

सुरंग के अंदर मिट्टी से भरे हुए कट्टे भी मिले।

कोने की दुकान फिर भी पड़ोसी को नहीं हुआ शक

अंबाबाड़ी सब्जी मंडी स्थित दुकान को देखकर दुकान मालिक भी हैरान हो गया। उसकी दुकान में इतनी बड़ी सुरंग इन बदमाशों ने केवल 6 माह में बना दी थी। हैरानी की बात यह है कि दुकान कोने की होने के कारण दोनों तरफ दुकान और पीछे तीन मंजिला बिल्डिंग थी। इन बदमाशों को बिल्कुल भी डर नहीं था कि अगर तीन मंजिला इमारत गिर जाती तो ये लोग मर सकते थे।

आसपास की दुकान वालों ने कहा की उन्हें कभी शक ही नहीं हुआ की दुकान में सुरंग बन चुकी है। जब की यहां काम करने वाले युवक आए दिन मिलते चाय साथ में पीते थे। किसी को शक ही नहीं हुआ। हालांकि ये लोग अन्य दुकान वालों को अपनी दुकान में नहीं घुसने देते थे।

पशु आहार बेचने के लिए ली थी दुकान किराये पर

एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया- डकैती डालने के लिए बदमाशों ने जून 2023 में यह दुकान सोहनलाल धोबी से किराए पर ली थी। सोहन को बताया गया कि वे पशु आहार बेचेंगे। बदमाशों ने दुकान के बाहर पशु आहार भी रख दिए था। बदमाश सुरंग खुदाई से निकली मिट्टी को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर बेसमेंट और टनल में रख देते थे। डकैती के लिए सुरंग खोदने वाले बदमाशों ने मालिक को पानी के बिल और आधार कार्ड दिखाकर दुकान किराए पर ली थी। इसके लिए फर्जी एग्रीमेंट भी तैयार करवाया था।

पहले भी हो चुकी सुरंग खोदने की वारदात

  • 2002 में एक गैंग के बदमाशों ने किशनपोल बाजार में करीब 30 फीट लंबी सुरंग खोदकर ज्वैलरी की दुकान में चोरी की थी।
  • 2021 में वैशाली नगर में एक गैंग ने डॉक्टर के घर के बेसमेंट से 27 फीट दूर से सुरंग खोदकर 540 किलो चांदी चुरा ली थी। पड़ोस में 90 लाख रुपए में प्लॉट खरीदा था।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!