NATIONAL NEWS

सृजन नाट्य संस्थान की ओर से नववर्ष के प्रथम दिवस पर सांय 6 बजे से टाउन हॉल में आयोजित हुआ “सृजन संगीत संध्या एवम सम्मान समारोह”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सृजन नाट्य संस्थान की ओर से नववर्ष के प्रथम दिवस पर सांय 6 बजे से टाउन हॉल में आयोजित हुआ “सृजन संगीत संध्या एवम सम्मान समारोह”
बीकानेर।सृजन नाट्य संस्थान की ओर से नववर्ष के प्रथम दिवस पर सांय 6 बजे से टाउन हॉल में “सृजन संगीत संध्या” एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थान के महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद रफीक पठान ने बताया कि कार्यक्रम में डीआईजी बीएसएफ बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,बीकानेर के पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, डॉ मोहम्मद हनीफ पठान,दयानंद शर्मा सहित बीकानेर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बीकानेर के अनेक ख्याति नाम कलाकारों अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी, अनीस खरादी, विक्रम सिंह परिहार, मोहम्मद रफीक पठान, गोपिका सोनी ,सीमा सिंह, गोपा मंडल, दीपिका प्रजापत सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम में फिल्मी गानों सहित अन्य संगीत की प्रस्तुतियों के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा रोचक मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई।कार्यक्रम में डीआईजी बीएसएफ बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने भी “पुकारता चला हूं मैं “गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ कोरोना काल में सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्तियों में विपिन पोपली, बलजीत सिंह बाजवा और निर्मल राखेचा के सम्मान सहित प्रदीप भटनागर को सृजन रंगकर्म सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सभी कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ मुदिता पोपली ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!