NATIONAL NEWS

स्कूल से ही छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


आगरा। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र लिटिल चैंप स्कूल के अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कौशल चर्चा संवाद कार्यक्रम के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्किल एक्सपर्ट रुचि पचौरी अग्रवाल समाज सेवा उपाध्यक्ष अंजू गर्ग का स्वागत के साथ ही प्रधानाध्यापिका डॉक्टर रेशमा वर्मा ने कौशल चर्चा करते हुए बताया कि हमारे देश में लाखों छात्र न जाने कितनी डिग्री डिप्लोमा लेकर पास होते हैं लेकिन उनके पास कौशल शिक्षा की कमी होने के कारण सही लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पाते रोजगार स्वरोजगार नहीं मिल पाता और उचित यही होगा कि छात्रों को स्कूल से ही कौशल प्रशिक्षण देकर उनको प्राथमिकता दी जाए उनको हुनर से संपन्न बनाया जाए इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि देश में रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं है और अभी सरकारी नौकरियां भी कम होती जा रही हैं इसी के चलते सरकार ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर विश्व की प्रतिष्ठित संस्था सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ काम शुरू कर कौशल क्षेत्र को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षित हुनरमंद और अपने काम में दक्ष युवक युवतियों की कमी नहीं रहेगी और रोजगार के आसानी से अवसर मिल सकेगा बस जरूरत है स्वयं को जागरूक रखने की क्योंकि योजना बनाकर लक्ष्य तय करेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी स्कूल डायरेक्टर राहुल वर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के साथ महात्मा गांधी ने समाज उत्थान के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और सेवा को केंद्र में रखकर समाज को जागरूक करने का आमजन को जागरूक करने का काम बखूबी किया और भारत को स्वाधीनता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसीलिए आज भी पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाते हैंअतिथि अंजू गर्ग ने कहा कि हमें गांधी जयंती के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती विशेष रूप से मनानी चाहिए क्योंकि हमारे देश के लिए उनका भी कहीं ना कहीं बहुत बड़ा योगदान रहा है
इसी के साथ प्रबंधक बीडी सिंह ने गांधी जयंती अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए आभार और धन्यवाद प्रकट किया कार्यक्रम में शामिल अध्यापिका रिया ज्ञानी जानवी गौतम ने भी अपने-अपने विचार रखे और सभी पधारे अतिथियों ने मिलकर गांधी जी का गीत गlया रघुपति राघव राजा राम सबको सन्मति दे भगवानतथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गयासभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!