NATIONAL NEWS

स्टूडेंट्स को कार व मोटर साइकिल सरीखे आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत करेगा श्री सूरज बाल बाड़ी सीनियर सैकेंडरी स्कूल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

9 जनवरी को होगा विशिष्ट वार्षिकोत्सव “कलरव” एवं ग्रांड प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह का आयोजन

बीकानेर। जस्सूसर गेट के बाहर वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था श्री सूरज बाल बाड़ी सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा अपने विद्यालय के अव्वल स्टूडेंट्स को कार व मोटर साइकिल इत्यादि जैसे आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। यह ग्रांड प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह एवं स्कूल का विशिष्ट वार्षिकोत्सव “कलरव” का आयोजन 9 जनवरी को माखन भोग के भाग नं 01 में दोपहर बाद 3 बजे से आयोज्य है।
संस्था की प्रबंध निदेशक निर्मला स्वामी के मुताबिक इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा होनहार स्टूडेंट्स के साथ साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा। बारहवीं बोर्ड परीक्षा (आर्ट्स) – 2023 – 24 में 98.60% अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली विद्यालय की छात्रा अन्नपूर्णा प्रजापत को पुरस्कार में कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह से बारहवीं परीक्षा के विज्ञान वर्ग में प्रेरणा मंडाल एवं महक वर्मा द्वारा क्रमशः 97.40% एवं 96.40% अंक हासिल करने पर दोनों को उपहार में मोटर साइकिल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्था ने नवाचार करते हुए समारोह में सबसे पहले आने वाले अभिभावकों के लिए भी आकर्षक गिफ्ट्स की व्यवस्था की है। एलईडी टीवी, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक गीजर, रूम हीटर, प्रेस इत्यादि आकर्षक गिफ्ट हैंपर लक्की ड्रा द्वारा दिए जाएंगे।


विश्व बंधुत्व एवं शान्ति के मंगल भावों से परिपूर्ण सार्थक कार्यक्रम “कलरव” में देंगे सैंकड़ों स्टूडेंट्स रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

संस्था के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार स्वामी के अनुसार विश्व बंधुत्व और शांति के मंगल भावों के साथ आयोज्य “कलरव” अपने आप में एक विशिष्ट तरह का सांस्कृतिक एवं पारितोषिक समारोह है। इस कार्यक्रम में स्कूल के सैंकड़ों विद्यार्थियों द्वारा नवाचारों से परिपूर्ण एवं सार्थक विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विश्व कल्याण और शांति की मंगलकामना की जाएगी।


विधायक, एसपी, शिक्षा अधिकारी सहित अनेक गणमान्य जन होंगे अतिथि के रूप में सम्मिलित

उन्होंने बताया कि “कलरव” के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) के विधायक जेठानंद व्यास होंगे। अध्यक्षता शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत करेंगे। बीकानेर के डायनेमिक जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, तकनीकी शिक्षा के विशेषाधिकारी कुंजीलाल स्वामी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) महेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) गजानंद सेवग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोड़ा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरिशंकर आचार्य, पंजाब नेशनल बैंक की मार्डन मार्केट शाखा के प्रबंधक मदन सोनी को बतौर विशिष्ट अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रसिद्ध वास्तुविद आर. के. सुतार आयोजन के स्वागताध्यक्ष होंगे।


शैक्षणिक व सामाजिक उन्नयन में 44 साल से समर्पित भाव से जुटी हुई है श्री सूरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय

प्रिसिंपल स्वामी ने श्री सूरज बाल बाड़ी की स्थापना से लेकर अब तक के विकास एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था की स्थापना सीमित संसाधनों के साथ 10 जून 1981 में की गई। आज स्कूल बारहवीं तक राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है। ग्यारहवीं व बारहवीं के लिए स्कूल में आर्टस, कॉमर्स व सांईस तीनों संकाय हैं और दोनों माध्यमों हिन्दी व अंग्रेजी में संस्था में शिक्षा उपलब्ध है। शाला का सुंदर भवन पूरी तरह से हवादार और स्टूडेंट फ्रेंडली है। शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्कूली खेलों में स्कूल के अनेक विद्यार्थी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्था का परचम राज्य व जिला स्तर पर फहरा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा स्टूडेंट्स व टीचर्स के लिए मोटिवेशनल व कैरियर सेमीनारों का आयोजन किया जाता है। साथ ही रेगुलर टेस्ट सीरीज व समस्याओं के समाधान हेतु विशेष कक्षाओं के संचालन संस्था द्वारा अनवरत किए जाते हैं। स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ विशिष्ट सह शैक्षणिक गतिविधियों के सतत आयोजनों के माध्यम से स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु समर्पित एवं प्रतिबद्ध है। स्कूल के स्टूडेंट्स को नैतिक मूल्यों व सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के साथ ही विज्ञान के प्रति लगाव उत्पन्न करने हेतु समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है। संस्था द्वारा होनहार एवं प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सदैव मोटिवेट एवं प्रोत्साहित किया जाता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!