NATIONAL NEWS

हल्दीराम मूलचंद कार्डिक ट्रस्ट : पीबीएम अस्पातल में महिला दिवस पर जन्मी बालिकाओं को लिए बेबी किट भेंट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, अधीक्षक डॉ.पीके सैनी तथा हल्दीराम ट्रस्ट के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवालने महिलाओं को वितरित की निःशुल्क बेबी किट

दिनांक 8 मार्च, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिल कॉलेज से संबद्ध जनाना अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हल्दीराम मुलचंद कार्डिक ट्रस्ट की ओर से रमेश अग्रवाल की उपस्थिति में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, अधीक्षक डॉ.पीके सैनी दंत रोग चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र आचार्य ने आज जन्म लेने वाली बालिकाओं की माताओं को हिमालया कंपनी की उच्च गुणवत्ता युक्त बेबी किट का निःशुल्क वितरण किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के रमेश अग्रवाल ने कहा कि हल्दीराम मूलचंद कार्डिक ट्रस्ट द्वारा समय समय पर मरीजों के हितों को ध्यान मे रखते हुए पीबीएम अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के लिए यथा संभव मदद की जाती रही है भविष्य में भी आवश्यकता रहने पर भी एचएमके ट्रस्ट मानव सेवा से पीछे नहीं रहेगा।

प्राचार्य्र डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से पीबीएम अस्पातल में चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ साथ अन्य स्तर की मदद मिलने से चिकित्सालय का उचित प्रबंधन करने में आसानी रहती है, मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है एक दूसरे की मदद से मानव सेवा का कार्य संभव होता है साथ ही अन्य भामाशाह भी ऐसे नेक कार्य के लिए प्रभावित होते है। हल्दीराम ट्रस्ट के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि महिला दिवस उन सभी महिलाओं को समर्पित है जिनका योगदान समाज राज्य ओर देश के विकास में महत्वपूर्ण है, ऐसी महिलाएं अन्य संघर्षशील महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, हल्दीराम ट्रस्ट मातृ शक्ति को वंदन करता है।

हल्दीराम चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल ने की प्राचार्य डॉ. सोनी एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ. सैनी से दूरभाष पर बात : हार्ट हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं की ली जानकारी

इस अवसर पर हल्दीराम चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी से दूरभाष पर बात की इस दोरान उन्होने हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में दी जा रही चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की, अग्रवाल ने प्राचार्य को कहा की हल्दीराम हार्ट अस्पताल में मरीजों के लिए निःशुल्क हार्ट सर्जरी की सुविधा शीघ्र प्रारम्भ की जाने की दिशा में शीघ्र उचित कदम उठाए जाए ट्रस्ट परिवार सदैव कॉलेज प्रशासन और राज्य सरकार के साथ है, ट्रस्ट का उद्देश्य एक ही छत के नीचे सभी मरीजों को हार्ट से जुडी प्रत्येक बीमारी का उपचार प्राप्त हो।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!