NATIONAL NEWS

अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13 से,जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 6 जनवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को बैठक लेकर अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की तथा रायसर एवं राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र पहुंचकर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।जिला कलेक्टर ने कहा कि 13 से 15 जनवरी तक तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान दौरान अधिक से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक आए, इसके प्रयास हों। विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करें। *यह होंगे कार्यक्रम*जिला कलेक्टर ने बताया कि ऊंट उत्सव की शुरुआत बीकानेर कार्निवल से होगी। होटल लालगढ़, लक्ष्मी निवास पैलेस से दोपहर 2 बजे इसकी शुरुआत होगी तथा तीर्थम्भ सर्किल, जूनागढ़ से होते हुए पब्लिक पार्क में परिसर में इसका समापन होगा। इसी दिन शहरी परकोटे में बीकानेर बाई नाइट का कार्यक्रम सायं 6 बजे से प्रारंभ होगा। इसके तहत दम्मानी चौक में रम्मत, ढढ्ढा चौक में गणगौर घूमर, कोचर चौक में लाइव फ्यूजन शो, हैंडीक्राफ्ट तथा लोक वाद्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे।उन्होंने बताया कि दूसरे दिन प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा तथा ऊंट दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। सायं 4 से 7 तक डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बिकाणा प्रतियोगिता के साथ बीकानेर फैशन शो आयोजित किया जाएगा। वहीं सायं 7 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में ही फॉक नाइट होगी।जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार तीसरे दिन के समस्त कार्यक्रम रायसर के धोरों पर होंगे। इसमें प्रात: 10 बजे से रस्साकशी, कुश्ती, कबड्डी, साफा बांधना महिलाओं की मटका दौड़ और ड्यून रेस जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हॉट एयर बेलूनिंग, कैमल एंड कैमल कार्ट सफारी के बाद सायं 6 बजे से सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन भी होगा।*कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा*इसके बाद जिला कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र तथा रायसर की धोरों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आमजन के प्रवेश, बैठक, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, साज-सज्जा सहित कार्यक्रम से जुड़ी प्रत्येक तैयारी का फीडबैक लिया।इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त कलेक्टर ( प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़ , सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!