

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय विधि महाविद्यालय, बीकानेर में छात्र सेमिनार आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. भगवाना राम विश्नोई ने बताया की महिलाएं आज समाज में हर मुकाम पर हैं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ.सुनीता मंडा ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि महिला आज अबला नहीं है, वह सशक्त है और कोई महिला तभी सशक्त हो सकती है जब समाज में स्त्री और पुरुष को समान समझा जाए। सेमिनार के समापन पर प्रो. डॉ. कुमुद जैन व डॉ. मलिका परवीन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ मौजूद था।

Add Comment