NATIONAL NEWS

अजमेर में रिकॉर्ड 5266 स्कूली छात्रों को एक दिन, एक साथ COLS – CPR प्रशिक्षण

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


अजमेर। भारत में रिकॉर्ड 5266 स्कूली छात्रों को एक दिन, एक साथ COLS – CPR प्रशिक्षण दिया गया।
रोटरी क्लब अजमेर मिडटाउन अपने अंतरराष्ट्रीय प्रकल्प स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत दो पल में ज़िंदगी के अंतर्गत शनिवार दिनांक 20/01/24 को अजमेर के विभिन्न 12 स्कूलों व किशनगढ़ के आर पाटनी गर्ल्स कॉलेज के 5266 छात्रों को COLS Compression Only Life Support का प्रशिक्षण दिया गया
क्लब के मीडिया डायरेक्टर गौरव गर्ग ने बताया कि कोरोना रोग पश्चात, वर्तमान परिस्थितियों में युवा की हृदयघात के कारण मृत्यु हो रही ऐसी अवस्था में शीघ्र ही अगर उन्हें CPR अथवा COLS की प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो जाए तो रोगी की जान बच सकती है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल के छात्रों को उक्त प्रशिक्षण दिया जाने का विचार किया
डॉ वीर बहादुर सिंह प्रिंसिपल एवं नियंत्रक जवाहर-लाल नेहरू के मेडिकल कोलेज के सहयोग से एनेस्थीसिया चिकत्सकों द्वारा बड़ी तादाद में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग द्वारा 13 टीमें इन विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण देने हेतु संगठित की गई है प्रत्येक टीम के प्रभारी डॉक्टर्स के साथ एक रेज़ीडेंट डॉक्टर को भी सहायक के रूप में नियुक्त किया जिन्होंने सभी स्कूलों में छात्रों P P T , वीडियो और डमी के माध्यम से प्रशिक्षित करने का प्रयास किया इस अवसर पर विद्यार्थियों को हैड जून अर्थात प्रैक्टिस भी करायी गई ।
यह अजमेर के लिए यह एक गौरान्वित अवसर है कि क्लब और जवाहर-लाल नेहरू चिकित्सालय की भागीदारी से 5266 बच्चों को इस जीवन रक्षक प्रणाली से प्रशिक्षित किया गया
इस कार्यक्रम में आर के मार्बल्स किशनगढ़ को भी भागीदार बनाया गया है
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पवन खंडेलवाल गवर्नर डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 ने कहा कि प्रशिक्षण पश्चात अगर एक छात्र किसी की जान को बचाने में सहायक होता है तो हमारा उद्देश्य सफल हो जाएगा उन्होंने क्लब अध्यक्ष डॉक्टर उमेश भार्गव और प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुभाष भट्ट को बधाई देते हुए नेशनल बुक रिकॉर्ड व ASEAN बुक रिकॉर्ड के प्रमाण पत्रों से नवाज़ा साथ ही उन्होंने जवाहर-लाल नेहरू की एनेस्थीसिया विभाग की टीम सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
क्लब अध्यक्ष डॉ उमेश भार्गव इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर संजय भार्गव ने चिकित्सालय से पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!