NATIONAL NEWS

अजित फाउण्डेशन: हरीश भादानी: स्मृतियों के वातायन से एक सप्ताह होंगे विभिन्न कार्यक्रम …

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


     बीकानेर। जनकवि हरीश भादानी हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि, गीतकार एवं संपादक रहे है। उनके लिखे गीत एवं कविताएं आज भी लोग गुनगुनाते है, गाते है। उन्ही की स्मृति को ताजा करते हुए अजित फाउण्डेशन हरीश भादानी जी के काव्य एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में पूरा एक सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। 
      इसमें  साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को सायं 4ः30 बजे से संस्था सभागार में हरीश भादानी की पुस्तकों की प्रदर्शनी एवं भादानी पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार सरल विशारद एवं सन्नू हर्ष के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। यह प्रदर्शनी दिनांक 19 से 24 दिसम्बर संस्था सभागार में नियमित संचालित रहेगी।
             दिनांक 21 दिसम्बर को सायं 5 से 6 बजे तक संजय पुराहित द्वारा हरीश भादानी का एक साक्षात्कार रिकोर्ड किया था उस साक्षात्कार को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
           दिनांक 22 दिसम्बर को सायं 5 से 6 बजे तक व्याख्यान आयोजित होगा। इस व्याख्यान के तहत ‘‘हरीश भादानी: स्मृतियों के वातायन से’’ विषय हिन्दी एवं राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी अपनी बात रखेगें।
          दिनांक 24 दिसम्बर सायं 5 से 6 बजे तक कविता वाचन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके तहत कोई भी युवा, साहित्यकार या कलाकार हरीश की कविताओं का वाचन कर सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!