अडानी ग्रुप खरीदने जा रहा है NDTV में 29.18% हिस्सेदारी, लाएगा ओपन ऑफर
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब टीवी मीडिया के कारोबार में एंट्री करने की तैयारी में हैं. अडानी ग्रुप एनडीटीवी में 26 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. यह अधिग्रहण AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड की पूर्ण सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल लिमिटेड (VPCL) के जरिए होगा.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) अब टीवी मीडिया के कारोबार में एंट्री करने की तैयारी में हैं. अडानी ग्रुप एनडीटीवी (NDTV) में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. इसके अलावा अडानी ग्रुप की कंपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लेकर आएगी. अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) इनडायरेक्ट तरीके से NDTV में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी.
शेयरों का अधिग्रहण
यह अधिग्रहण AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड की पूर्ण सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल लिमिटेड (VPCL) के जरिए होगा. AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड पर अडानी एंटरप्राइजेज का मालिकाना हक है. विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPR) के 99.5 फीसदी इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी.
493 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर
अडानी समूह ने एक बयान में कहा- ‘AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. मीडिया हाउस में एक और 26 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए एक खुली पेशकश शुरू करेगी. अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी में 294 रुपये प्रति शेयर की दर से 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 493 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है. मीडिया कंपनी के शेयर आज करीब 3 फीसदी बढ़कर 376.55 पर बंद हुए’.
कैसे होगी खरीद
प्रेस रिलीज के अनुसार, VPCL के पास RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का राइट था. एनडीटीवी में इस कंपनी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे अडानी ग्रुप खरीदने वाला है. अडानी ग्रुप ने कहा कि अलग से 26 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया जाएगा.
AMG मीडिया नेटवर्क के सीईओ और सीनियर जर्नलिस्ट संजय पुगलिया ने एक बयान में कहा- एनडीटीवी में अधिग्रहण मीडिया इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
तीन फर्म मिलकर करेंगे अधिग्रहण
VCP ने AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड मिलकर पब्लिक शेयर होल्डर से एनडीटीवी के 1,67,62,530 पेड अप इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए 294 रुपये की कीमत की पेशकश की है. इसकी वैल्यू 4 रुपये है. बीते वित्तीय वर्ष में एनडीटीवी ने 123 करोड़ रुपये के EBITDA के साथ 421 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और वित्त वर्ष 2022 में 85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है.
Add Comment