



बीकानेर। अतिक्रमण हटाने गए पुलिस जाब्ते सहित संभागीय आयुक्त पर युवक द्वारा तलवार निकालने से मामला अत्यंत गरमा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारा के निर्देश पर संभागीय आयुक्त द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी। सवाई आयुक्त नीरज के पवन का कहना है कि अतिक्रमण वाले जगहों पर पिछले कई दिनों से निशान देही कर दी गई थी परंतु लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कुछ देर बाद हुड़दंगियों द्वारा पत्थरबाजी की गई और एक युवक विजय द्वारा तलवार निकालकर गाली गलौज प्रारंभ कर दिया गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन तथा पूरा जाब्ता सकते में आ गया हालांकि बाद में समझा इसके बाद मामला नियंत्रण में आया तलवार निकाल लेने से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
Add Comment