बीकानेर।कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्यापन कार्य करवाने एवं समय पर पाठयक्रम पूर्ण कराने के उद्देश्य से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह द्वारा 24 मई को प्रातः 11ः30 बजे चूरू जिले के शैक्षणिक महाविद्यालयों तथा मध्याह्न 12ः45 बजे शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ ऑनलाइन संवाद स्थापित किया ।
मीडिया प्रभारी ने अवगत कराया कि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने प्राचार्यो को निर्देशित किया कि वे महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को विद्यार्थियों से निरन्तर संवाद करने हेतु प्रेरित करे तथा उनका अध्यापन कार्य ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण करवाया जाए। साथ ही कोरोना के दौरान विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके परिजनों की भी कुशलक्षेम की जानकारी लेते रहे जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के मध्य परिवार जैसा वातावरण विकसित हो सके।
प्रो. सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शैक्षणिक कार्यो के साथ-साथ महाविद्यालय सामाजिक सरोकार के कार्यो में भी आगे आए। स्थानीय राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सीय उपकरण, दवाईयां, मरीजों के लिए भोजन, मास्क, आदि उपलब्ध कराये जिससे आमजन में महाविद्यालय के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न हो सके। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी अधिकाधिक अनुदान देने हेतु सहयोग प्रदान करे।
प्रो. सिंह ने प्राचार्यो से कहा कि मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए निजी महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कार्मिकों को भी समय पर वेतन भुगतान किया जाए ताकि महाविद्यालय के शिक्षक पारिवारिक जिम्मेदारी भी निभा सके।
इस अवसर पर कुलपति ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यो को सुझाव दिया कि महाविद्यालय विकास के लिए भावी योजना तैयार करे जो महाविद्यालय को सक्षम बनाने के लिए सहायक सिद्ध हो सके।
संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालयों के प्राचार्यो ने भी एक-एक करके अपने महाविद्यालय से सम्बधित कार्यो की जानकारी माननीय कुलपति महोदय के समक्ष रखी।
Add Comment