DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

अफगानिस्‍तान में हवाई हमले पर तालिबान ने दी धमकी तो पाकिस्‍तान का भी पलटवार, तनाव चरम पर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अफगानिस्‍तान में हवाई हमले पर तालिबान ने दी धमकी तो पाकिस्‍तान का भी पलटवार, तनाव चरम पर
पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्‍तानी सेना के हवाई हमले के बाद तालिबान ने शहबाज शरीफ सरकार को धमकी दी है। इस बीच पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने तालिबान पर पलटवार करते हुए टीटीपी के खिलाफ एक्‍शन लेने की मांग की है।

REPORT BY SAHIL PATHAN

काबुल: अफगानिस्‍तान की जमीन पर इतिहास में पहली बार हवाई हमला करके 44 लोगों की जान लेने वाले पाकिस्‍तान ने अब तालिबान की धमकी पर करारा जवाब दिया है। पाकिस्‍तान ने तालिबान सरकार से कहा कि अफगानिस्‍तान- पाकिस्‍तान की सीमा को सुरक्षित बनाए। साथ आतंकी गति‍विधियों में शामिल तत्‍वों के खिलाफ तालिबानी सरकार कार्रवाई करे।

#afganistan में हवाई हमले पर #taliban ने दी धमकी तो #pakistan का भी पलटवार, तनाव चरम पर

इससे पहले तालिबान ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी थी कि वह उनके सब्र का इम्तिहान न ले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि सीमा को सुरक्षित बनाना और आतंक‍ियों के खिलाफ कार्रवाई दोनों ही देशों के हित में है। पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता असीम इफ्तिखार ने जोर देकर कहा कि पिछ‍ले कुछ दिनों में पाक- अफगान सीमा आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। उन्‍होंने कहा कि आतंकी अफगानिस्‍तान की जमीन का इस्‍तेमाल करके पाकिस्‍तान के अंदर गतिविधियां चला रहे हैं।

गलती फिर न दुहराए नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे: तालिबान
इफ्तिखार ने कहा कि पाकिस्‍तान ने पिछले कुछ महीने में कई बार अफगान सरकार अनुरोध किया है कि इन हमलों पर ऐक्‍शन ले जो दोनों देशों की शांति और प्रगति के लिए उचित नहीं है। उन्‍होंने कहा क‍ि टीटीपी समेत कई प्रतिबंधित आतंकी गुट सीमा इलाके में लगातार पाकिस्‍तानी सुरक्षा चौकियों पर हमले कर रहे हैं। इसमें कई जवान मारे गए हैं। पाकिस्‍तानी प्रवक्‍ता ने दावा किया कि उनका देश अफगानिस्‍तान की स्‍वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्‍मान करता है।इससे पहले तालिबान ने न केवल पाकिस्‍तान को धमकी दी थी बल्कि पाकिस्‍तानी राजदूत को तलब करके कड़ा विरोध दर्ज कराया था। तालिबान के प्रवक्‍ता जबीउल्‍ला ने कहा, ‘अफगानिस्‍तान खोस्‍त और कुनार में शरणार्थियों पर पाकिस्‍तान के हमले की निंदा करता है। अफगान सरकार आह्वान करती है कि पाकिस्‍तानी पक्ष इन मसलों पर अफगानों के धैर्य की परीक्षा न ले।ये गलती फिर न दुहराए नहीं तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। दोनों देशों के बीच समस्‍याओं को राजनीतिक तरीके से सुलझाया जाना चाहिए।’ पाकिस्‍तानी सांसद मोहसिन दावर ने भी इस हमले की निंदा की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!