DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

अब मिशन पर रहते हुए रिपेयर हो जाएंगे नेवी के जहाज, डॉकयार्ड में बैठे एक्सपर्ट दूर कर देंगे दिक्कत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब मिशन पर रहते हुए रिपेयर हो जाएंगे नेवी के जहाज, डॉकयार्ड में बैठे एक्सपर्ट दूर कर देंगे दिक्कत
REPORT BY SAHIL PATHAN
इंडियन नेवी के शिप अब अपने मिशन पर रहते हुए भी रिपेयर हो सकेंगे। पहले कुछ भी दिक्कत आए तो शिप को किनारे पर आना होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे डॉकयार्ड में बैठे एक्सपर्ट दूर से ही दिक्कतों को दूर कर सकेंगे।
नई दिल्ली: इंडियन नेवी के शिप अब समंदर में अपने मिशन पर रहते हुए भी रिपेयर हो सकेंगे। डॉकयार्ड में बैठे एक्सपर्ट दूर से ही शिप को रिपेयर कर सकेंगे। इससे टाइम भी बचेगा, फ्यूल भी बचेगा और मिशन भी जारी रहेगा। समंदर में अपने किसी मिशन पर गए शिप में अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे ठीक करने के लिए अब तक शिप को किनारे पर डॉकयार्ड में आना होता है। यहां शिप की दिक्कत को देखा जाता है और फिर उसे रिपेयर किया जाता है। मिशन के बीच से शिप को किनारे पर आने में वक्त भी लगता है साथ आने-जाने में फ्यूल भी खर्च होता है। लेकिन अब नेवी ने ऐसा सिस्टम डिजाइन किया है कि शिप को समंदर में रहने के दौरान भी दूर से ही रिपेयर किया जा सकेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि नेवी ने यह डिजाइन किया है और प्राइवेट फर्म को डिवेलप करने को दिया है। इस सिस्टम में एक पूरा सेटअप ऑनबोर्ड है यानी शिप में है और बेस में यानी किनारे पर सपोर्ट सेटअप है। ऑनबोर्ड सेटअप और सपोर्ट सेटअप ये दोनों डिवाइस सिस्टम से कनेक्ट हो जाते हैं। यह सिक्योर सिस्टम है जिससे कोई भी डेटा लीक ना हो। अब अगर शिप में कोई दिक्कत आती है तो सपोर्ट सेटअप के जरिए विडियो कॉल या ऑडियो कॉल से एक्सपर्ट ऑनबोर्ड सेटअप पर लोगों को बता सकेंगे कि क्या करना है। विडियो कॉल के जरिए एक्सपर्ट दिक्कत को समझ सकेंगे और फिर उसका समाधान होगा।
इस प्रोजेक्ट पर करीब तीन साल से काम हो रहा था। अब इसके सारे ट्रायल पूरे हो गए हैं और यह सिस्टम प्रोडक्शन स्टेज में है। सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही ऐसे 10 सिस्टम नेवी को मिल जाएंगे और ये 10 शिप में लग जाएंगे। इसके बाद इन शिप को रिमोटली रिपेयर किया जा सकेगा। जैसे अगर कोई शिप समंदर में पेट्रोलिंग के लिए निकला है तो उसे मिशन छोड़कर बीच में ही रेपरिंग के लिए किनारे पर नहीं आना होगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!