NATIONAL NEWS

अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 100 वे जन्म दिवस पर आयोजित किया “मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया अमन कला केंद्र द्वारा मंगलवार टाउन हॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 100 वे जन्म दिवस के अवसर पर मोहम्मद रफी तू बहुत याद आएगा आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम बीकानेर थे अध्यक्षता हाजी अयूब अली सोढा व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने की विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत डॉ मुकेश सिंघल डॉ हरमीत सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास विशेषज्ञ यशपाल नागपाल समुद्र सिंह राठौड़ रहमत अली नरेंद्र नांद सिंह एम आर कुकरेजा संजीव एरन यशबंशी माथुर थे कादरी ने बताया की कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी अशोक सोनी जसमतिया ख्वाजा हसन कादरी राजेश अरोड़ा अनीश खैरादी कैलाश खरखोदिया एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ सुमन पवार दीप माला डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत डॉ तपस्या चतुर्वेदी दीपक खत्री संजीव एरन यशबंशी माथुर दिव्यांशु अग्रवाल सहित अनेक गायक कलाकार रफी साहब के 100 वे जन्म दिवस पर अपने गीत प्रस्तुत कर खुशियां मनाई कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!