DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

अमृतपाल की फिर सरकार को वार्निंग:साथियों के आर्म लाइसेंस रद्द होने पर बोला- सिखों ने सारी उम्र निहत्थे नहीं रहना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अमृतपाल की फिर सरकार को वार्निंग:साथियों के आर्म लाइसेंस रद्द होने पर बोला- सिखों ने सारी उम्र निहत्थे नहीं रहना

अमृतसर में कार्यक्रम में पहुंचा जत्थेदार अमृतपाल सिंह।

वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृपताल सिंह ने एक बार फिर पंजाब सरकार को चेतावनी जारी कर दी है। अमृपताल सिंह सोमवार को अमृतसर में बाबा फूला सिंह अकाली के शहीदी के 200 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमृतपाल सिंह ने वही शब्द फिर दोहराए, जिसे उसने अजनाला हिंसा से पहले दोहराया था।

अमृतसर पहुंचे अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह यहां बाबा फूला सिंह अकाली के शहीदी के 200 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में नतमस्तक होने पहुंचा था। यहां सभी जत्थेबंदियों को एक होने का संदेश दिया गया। जब अमृतपाल सिंह से उसके साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने के बारे में पूछा गया तो पंजाब सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी है।

सिखों को निहत्थे नहीं रख सकती सरकार
अमृतपाल सिंह ने कहा कि सरकारी आदेश वह कभी नहीं लेता। पंथ से पूछ कर मौके पर फैसला किया जाएगा। भजदे नू वाण (तीर) इक्को जे हुंदे ने …. अगर इन्होंने (सरकार) यह फैसला किया है कि सिखों को निहत्थे करना है तो सिखों ने भी सारी उम्र निहत्थे नहीं रहना।

अजनाला हिंसा से पहले भी कहे थे यही शब्द
अमृपताल सिंह की यह पहली धमकी नहीं है। अमृतसर में अजनाला हिंसा से पहले भी अमृतपाल सिंह ने सरकार को वार्निंग दी थी। अमृतपाल सिंह ने तब भी सरकार को घटना के दिन तक का समय देते हुए कहा था- भजदे नू वाण इक्को जे हुंदे ने। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने सरकार को घटना वाले दिन सुबह 11 बजे का समय दे दिया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!