DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

अमेरिका में ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले:100 लोगों को ठूंस-ठूंसकर भरा था, मेक्सिको से छिपाकर टेक्सास लाया जा रहा था

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अमेरिका में ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले:100 लोगों को ठूंस-ठूंसकर भरा था, मेक्सिको से छिपाकर टेक्सास लाया जा रहा था
अमेरिका के टेक्सास में सोमवार को रोड किनारे खड़े एक ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले। ट्रक में 100 से अधिक लोगों ठूंस-ठूंसकर कर भरा गया था। जानकारी के मुताबिक, 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इन्हें निकाला तो इनकी चमड़ी गर्म थी।बताया जा रहा है कि अधिक गर्मी से ट्रक के कंटेनर का तापमान बढ़ गया और लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए। 18 पहियों वाला यह ट्रक टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर में मिला है। इसके जरिए अवैध तौर पर बॉर्डर पार कराया जा रहा था। सैन एंटोनियो शहर टेक्सास- मैक्सिको बॉर्डर से करीब 250 किमी दूर है।फायर सर्विस के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रक कंटेनर के दरवाजे आधे खुले हुए थे। इसके अंदर वेंटिलेशन के लिए कोई जगह नहीं थी और कंटेनर में पानी की भी सुविधा नहीं थी। 3 पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

#usa में ट्रक में46प्रवासियों के शव मिले100लोगों को ठूंसकर भरा,#mexico से छिपाकर#texas लायाजा रहा था

टेक्सास के गवर्नर ने मौतों के लिए बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इन मौतों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है। एबॉट ने कहा कि यह मौतें घातक ओपेन बॉर्डर पॉलिसी की वजह से हुई हैं। गर्मियों के महीनों में एंटोनियों शहर का तापमान काफी बढ़ जाता है। सोमवार को यहां 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने बताया कि पीड़ितों की नागरिकता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इनकी पहचान के लिए दूतावास के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
सैन एंटोनियो पुलिस डिपार्टमेंट के हेड विलियम मैकमैनस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इन तीन लोगों में ट्रक डाइवर शामिल है या नहीं। मेयर रॉन निरेनबर्ग का कहना है कि आज रात हम एक भयानक मानवीय त्रासदी से निपट रहे हैं।

US के दक्षिणी बॉर्डर पर बीते एक दशक में सबसे अधिक घुसपैठ हुए
दक्षिणी बॉर्डर के रास्ते से अमेरिका में घुसपैठ करते समय पकड़े गए प्रवासियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस साल यह संख्या बीते 10 साल में सबसे अधिक दर्ज की गई। कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी बॉर्डर के पास ऐसे मामले एक साल पहले की तुलना में 30% अधिक बढ़ गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!