बीकानेर। असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने लावारिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया।
यह व्यक्ति गत 09.10.2022 को गंगानगर सरकारी अस्पताल से रेफर होकर बीकानेर पी बी अस्पताल लाया गया था।
अभी तक इसके परिजनों का पता नही चल पाया ।
पी बी एम पुलिस चौकी के पदाधिकारियों व गंगानगर पुलिस थाना के एएसआई सतीश जी चौहान और कांस्टेबल श्री प्रवीण जी की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, लक्षण सिंह, रामा ओड, भरत मारू, सोएब भाई आदि शामिल रहे।


Add Comment