NATIONAL NEWS

अहमदाबाद गुजरात निवासी वृद्ध की बीकानेर में मृत्यु

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर ।।दिनांक 16.05.2024 को रात्रि क़रीब 9,30 बजे एक बुजुर्ग उम्र क़रीब 60 वर्ष बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर गंभीर बीमारी हालत में मिला ।इसके बायें पैर में गंभीर घाव मिले ।।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत व सोयेब मौके पर पहुँचे । संबंधित थाना पुलिस जीआरपी के चंद्रप्रकाश जी व अन्य अधिकारियों की निगरानी में उठाकर पी बी एम अस्पताल ट्रोमा सेंटर लेकर गये । डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ़ की टीम ने तुरंत इलाज प्रारंभ किया ।
बुजुर्ग के पैर में गंभीर घाव तथा खून की उल्टियाँ होने पर भर्ती किया गया ।।
आज दिनांक 17.05.2024 को इलाज के दौरान इनका निधन हो गया है ।।
बुजुर्ग का पार्थिव शरीर पी बी एम मोर्चरी में रखवाया है ।।
इनके अंतिम संस्कार हेतु नियमानुसार परिजनों का इंतज़ार किया जाना है ।।

बुजुर्ग ने अपना परिचय इस प्रकार से दिया -:
नाम – जगदीश पुत्र रामचंद्र 60 वर्ष
बसरा रोड, जलपरी सोसाइटी, महादेव नगर, टोकरा, अहमदाबाद, गुजरात का निवासी बताया ।।
कृपया इनकी पहचान कर परिजनों तक सूचना भेजने में सहयोग करें ।।

सूचना हेतू बीकानेर जीआरपी थाना, अथवा पी बी एम पुलिस चौकी में संपर्क किया जा सकता है ।।

असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर राजकुमार खड़गावत, सोयेब, ताहिर हुसैन, मो सतार, मो जुनैद, रमज़ान, त्रिलोक सिंह, आसुराम कच्छावा आदि मौके पर मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!