NATIONAL NEWS

आगे बढ़ने के लिए आत्म विश्वास सबसे अहम कड़ी : संदीप भोजक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्री गोपेश्वर विद्यापीठ में दी मोटिवेशनल स्पीच, हुआ अभिनंदन

बीकानेर। गंगाशहर स्थित श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को टीवी और फिल्म एक्टर संदीप भोजक ने विशेष संबोधन दिया। विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी के मुताबिक इस अवसर पर संदीप ने स्टूडेंट्स को आत्मविश्वास की शक्ति के संबंध में विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आत्म विश्वास आगे बढने के लिए सबसे अहम कड़ी होती है। भोजक ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जूनूनी और लक्ष्यसिद्धि के लिए जिद्दी होने की आवश्यकता होती है। संदीप ने अपने 20 मिनिट के संबोधन में बच्चों को खूब मोटिवेट किया। इस अवसर पर विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल एवं शाला प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने संदीप भोजक एवं उनकी पत्नी सुधा भोजक को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अश्लेषा खैरीवाल ने तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। संदीप की पुत्री मिशिका ने संदीप के फिल्मी और टीवी कैरियर के बारे में जानकारी दी। शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने स्वागत संबोधन दिया तथा संदीप के बचपन से जुड़े अनेक अनछुए उदाहरण प्रस्तुत किए। इस दौरान संदीप ने बच्चों के साथ खूब एंज्वॉय भी किया और उनके साथ बहुत सारी सेल्फी और फोटो भी खिंचवाए। मनोज कुमार सिंगला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। विष्णु नायक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!