बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठ दिवस की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ की गई।
प्रथम सत्र में हार्टफुल्नेस सेवा संस्थान के कोऑर्डिनेटर श्री ओमप्रकाश गोम्बर द्वारा स्वयं सेवकों को ध्यान करवाया गया व अपने जीवन को अनुशासित व संयमित बनाने में ध्यान प्रक्रिया का महत्व समझाते हुए छह दिवसीय ध्यान योग प्रशिक्षण कक्षा का समापन किया गया।
तत्पश्चात स्वयं सेवकों को नाश्ता देने के बाद प्रथम सत्र में डॉ नीलोफर कोहरी, सहायक आचार्य, अंग्रेजी,एसडीसी गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर द्वारा छात्राओं के लिए ‘स्पोकन इंग्लिश वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं को दैनिक जीवन में बोलचाल में काम आने वाली अंग्रेजी सिखाई गई। डॉ कोहरी ने PPT के माध्यम से छात्राओं को अंग्रेजी बोलने,लिखने व समझने के नियम बताए। आज के द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ निष्ठा अग्रवाल, counseltent Endodontics & cosmotologist ने ‘Oral Health Care & Skin Care’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को दांतो व त्वचा से जुडी बीमारियों की के लक्षण, कारण व उनसे बचाव के कारगर उपाय सुझाए। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि व वार्ड पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की तत्पश्चात प्राचार्य ने मुख्य अतिथि तथा एनएसएस अधिकारियों के साथ मिलकर श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। एनएसएस स्वयं सेविकाओं एकता जोशी, इति छगानी, स्वरूप शर्मा ने श्री अटल बिहारी जी की कविताओं का बड़े ही जोश के साथ उच्चारण किया। जनप्रतिनिधि श्रीमती सुधा आचार्य जी ने अपने भाषण में अटल जी से अनुप्रेरित अपने जीवन संस्मरणों को याद करते हुए अटल जी की समझ व सुशासन विचारों को जीवन में ढालने का आह्वान छात्राओं से किया। अपने देश व संस्कृति से प्रेम करने की सीख उन्होंने छात्राओं को दी। प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने अपने संवाद में छात्राओं को सुशासन दिवस का उद्देश्य उतरदायी, पारदर्शी व जवाबदेही प्रशासन के लिए सुशासन विचारों को प्रसारित करना बताया। प्राचार्य ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी जी का बहुमुखी जीवन परिचय देते हुए उनकी एक कविता “आज सिंधु में ज्वार उठा है….” का पठन कर सभागार को उत्साह व देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। प्राचार्य के नेतृत्व में समस्त सभागार ने सुशासन स्थापित करने हेतु शपथ ग्रहण की।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई व डॉ हिमांशु कांडपाल ने किया। छात्राओं ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा तथा अन्य के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मचारीगण श्री शक्ति सिंह , श्रीमती नीतू परिहार,तनुजा कंवर उपस्थित रहे।
Add Comment