DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

आतंक पर वार: जैश-ए-मोहम्मद कमांडर को घोषित किया आतंकवादी, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

REPORT BY SAHIL PATHAN

सरकार ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के खूंखार कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को आतंकवादी घोषित किया है। उस पर जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

केंद्र सरकार ने आतंकवादियों पर करारा वार किया है। केंद्र सरकार मे आतंक के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को आतंकवादी घोषित किया है। उस पर जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। सोमवार को जारी एक अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि आशिक अहमद नेंगरू जेईएम का खूंखार आतंकी है। वह नेंगरू जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ में शामिल रहा है। साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में हुई विभिन्न आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भी आशिक अहमद नेंगरू जिम्मेदार है।मंत्रालय ने कहा है कि भारत की सुरक्षा के लिए नेंगरू खतरा बन चुका है। इस को देखते हुए और उसे आतंकी कृत्यों से रोकने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) के प्रावधानों के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है।मंत्रालय ने यह भी कहा कि नेंगरू कश्मीर में एक आतंकी सिंडिकेट चला रहा है। वह जम्मू और कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए एक खतरनाक अभियान में लगा हुआ है। जो कि पाकिस्तान से नियंत्रित किया जा रहा है। गौरतलब है कि उस पर पुलवामा हमले में शामिल होने का भी आरोप है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!