बीकानेर, 10 मार्च। रघुनाथसर कुआं स्थित आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव सोमवार को जस्सूसर गेट के अंदर मोहता निवास में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम (विधायक) जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ देशभक्ति और समाज के प्रति समर्पण का भाव जागृत करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में काम हो। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी बच्चों को संस्कारित बनाने में विशेष ध्यान दें। उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूर रहने का आह्वान किया। विधायक ने विद्यालय में 20 कंप्यूटर मय फर्नीचर लैब, पांच स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध करवाने के साथ डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधायक निधि से 10 लाख रुपए की घोषणा की।
गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी पूरे उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोलते हुए चंद्रकला आचार्य ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा आज के दौर की महती आवश्यकता है। ऐसा होने से हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।
विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया और बताया कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, धरती धोरा री, योग प्रदर्शन के साथ विभिन्न संदेश देने वाले नाटक प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री वल्लभ पुरोहित ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के नरेंद्र अग्रवाल ने आभार जताया। इस दौरान आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला सचिव मूलचंद तावनिया, संस्थान के व्यवस्थापक अमोलक राम ज्यानी, बद्री रंगा सहित अभिभावक, शिक्षक, अभिभावक और आमजन मौजूद रहे।
आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव आयोजित

Add Comment