NATIONAL NEWS

आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स बदलेंगे:तेल तेरे बाप का, लंका लगा देंगे.. से लोग नाराज; राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा- इसी हफ्ते करेंगे बदलाव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स बदलेंगे:तेल तेरे बाप का, लंका लगा देंगे.. से लोग नाराज; राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा- इसी हफ्ते करेंगे बदलाव

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स बदले जाएंगे। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘3 घंटे की फिल्म मे मैंने 3 मिनट कुछ लोगों की कल्पना से अलग लिख दिया होगा, लेकिन मुझे सनातन विरोधी क्यों कहा जा रहा है।’

फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। पहले दिन 140 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था, लेकिन विरोध भी हो रहा था। फिल्म को बैन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इसे हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने लगाया है। इसमें फिल्म के कई सीन, डायलॉग्स और किरदारों को हटाने की मांग की गई है।

एक हफ्ते में बदले जाएंगे डायलॉग
फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर कहा, ‘फिल्म के विवादित डायलॉग्स इस हफ्ते में बदलकर नए डायलॉग फिल्म में शामिल किए जाएंगे। 3 घंटे की फिल्म में मैंने भगवान श्री राम के लिए ‘जय श्री राम’, ‘शिवोहम’, ‘राम सिया राम’ पर भी लिखा है, लेकिन उन डायलॉग्स पर किसी ने ध्यान नहीं दिखा। महज 3 मिनट के विवादित डायलॉग के चलते सनातन विरोधी कहा जा रहा है।

देखें मनोज मुंतशिर का ट्वीट-

कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग, जिन पर लोगों को आपत्ति है

  • कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की। (हनुमानजी ने रावण के बेटे इंद्रजीत से कहा)
  • तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया। (इंद्रजीत ने हनुमानजी से कहा)
  • जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे। (हनुमानजी ने रावण की सभा में कहा)
  • आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं। (विभीषण ने रावण से कहा)
  • मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है। (लक्ष्मण के ऊपर वार करने के बाद इंद्रजीत ने कहा)
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!