NATIONAL NEWS

इंस्टा पर LIVE आकर बोला-किसी से प्यार मत करना:घर से 500 मीटर दूर मिला युवक का शव; चुन्नी का फंदा बनाकर पेड़ से लटका

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंस्टा पर LIVE आकर बोला-किसी से प्यार मत करना:घर से 500 मीटर दूर मिला युवक का शव; चुन्नी का फंदा बनाकर पेड़ से लटका

नाबालिग लड़की को लेकर भागे एक युवक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड का ऐलान कर दिया। रात भर परिजन उसे तलाशते रहे और शनिवार की सुबह घर से 500 मीटर दूर उसका शव मिला।

मामला दौसा के मैदा वाली ढाणी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि मृतक आशीष कुमार मीणा (21) पुत्र पप्पूलाल 14 जनवरी को थाना इलाके की ही 16 साल की लड़की को साथ भगाकर ले गया था। जब उसे पता चला कि लड़की के परिजनों ने उस पर किडनैप का मामला दर्ज कराया है, तो युवक के परिजनों ने उसे समझाया। जिसके बाद उसने 16 जनवरी को लड़की को अपने घर भेज दिया।

घर से थोड़ा दूर एक खेत में पेड़ के पास युवक का शव मिला।

घर से थोड़ा दूर एक खेत में पेड़ के पास युवक का शव मिला।

डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया- नाबालिग लड़की ने अपनी मर्जी से आशीष के साथ जाने की बात कही थी। लेकिन लड़के को कार्रवाई को डर लगने लगा। इसके कारण वह तीन दिन तक घर से गायब रहा। 19 जनवरी को शुक्रवार की रात करीब 11 बजे इंस्टाग्राम पर वह लाइव आया और ऐलान किया कि वह सुसाइड करने जा रहा है। उसने अपने परिजनों से कहा ‘मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं।’

16 मिनट 44 सेकेंड तक वीडियो में आशीष नजर नहीं आ रहा था। सिर्फ एक लाइट दिख रही थी और उसकी आवाज आ रही थी। लाइव देख रहे दोस्तों ने आशीष के परिजनों को फोन कर सूचित किया। इसके बाद शुक्रवार- शनिवार की रात भर परिजन आशीष को ढूंढते रहे। लेकिन वह नहीं मिला। शनिवार सुबह 9 बजे परिजनों ने रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार युवक ने चुन्नी का फंदा लगाया और बाद में चुन्नी टूटने से शव नीचे गिर गया।

पुलिस के अनुसार युवक ने चुन्नी का फंदा लगाया और बाद में चुन्नी टूटने से शव नीचे गिर गया।

पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस की, जो आशीष के घर से 500 मीटर दूर खेत में मिली। वहां पहुंचे तो एक खेत में शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। गले में चुन्नी का फंदा था, जिसका एक सिरा पेड़ से बंधा था। पुलिस ने बताया कि उसने दो चुन्नियां बांधकर सुसाइड किया। इस बीच चुन्नी खुलने से शव गिर गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

अस्पताल में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था। पिता ने दूसरी शादी कर ली और वे जयपुर में रहने लगे। युवक अपनी दो बहनों का इकलौता भाई है। वह गांव में ही अपने चाचा के साथ रहता था।

युवक ने सुसाइड से पहले इंस्टा पर लाइव आकर दोस्तों से कहा- प्यार मत करना।

युवक ने सुसाइड से पहले इंस्टा पर लाइव आकर दोस्तों से कहा- प्यार मत करना।

बहन को फोन कर बताया कि मैं मरने जा रहा हूं

पुलिस ने बताया- आशीष 9वीं क्लास तक पढ़ाई की थी। करीब 9 महीने से इलाके की एक नाबालिग लड़की से उसका अफेयर चल रहा था। मां की मौत के बाद आशीष के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। माता-पिता जयपुर में रहते थे। दो बहनों के साथ आशीष गांव में अपने चाचा हरसहाय मीणा के पास रहता था। हरसहाय मीणा रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत हैं। आशीष की दोनों बहनें पढ़ाई कर रही हैं।

14 जनवरी को आशीष लड़की को भगा ले गया। उसी दिन लड़की के परिजनों ने थाने में नामजद अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस कार्रवाई के डर से आशीष ने लड़की को 16 जनवरी को उसके घर भेज दिया और खुद फरार हो गया। इस दौरान उसने अपना फोन भी बंद कर लिया। 19 जनवरी को रात करीब 11 बजे फोन ऑन हुआ तो आशीष इंस्टाग्राम पर लाइव आया और सुसाइड की बात कही। इसके बाद उसने अपनी बड़ी बहन को फोन कर कहा कि वह मरने जा रहा है। इसके बाद घबराए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हालांकि शव मिलने के बाद ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

कहा- दोस्तों किसी से प्यार मत करना
सुसाइड से पहले आशीष ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा- आईडी को आगे से आगे शेयर करो दोस्तों। वह लाइव में जुड़ने वाले दोस्तों से नाबालिग लड़की के माता-पिता को फोन करके लाइव दिखाने की अपील करता रहा। उसने अपने एक दोस्त श्यामा का नाम लेते हुए कहा कि ‘घर पर फोन कर दे कि मुझे लाइव पर देख लें’। 6 मिनट पर युवक ने कहा कि ‘भाइयों किसी से प्यार मत करना, आशीष बोल रहा हूं’। अपने लाइव दौरान वह अपने लाइव में जुड़े संजय बानोली, लव यू पचवारा को एक नबंर बताता है। कहता है- ‘भाई उसको बोल दो, लाइव देख ले।’ 7 मिनट 45 सेकेंड पर आशीष अपने लाइव में जुड़े राज भाई नाम के युवक से कहता है कि ‘राज भाई नंबर भेज रहा हूं। फोन करके बोल देना, आशीष का आखिरी दिन है।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!