बीकानेर। ‘इग्नू जन जन का विश्वविद्यालय’ है यह उद्घोष इन्दिरा गांधी मुक्त राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के जोधपुर क्षेत्रिय कार्यालय की सहायक निदेशक डाॅ. रूपाली श्रीवास्तव ने आज महाविद्यालय सभागार में इंडेक्सन मीटींग में नये सत्र के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया। इस अवसर पर उन्होंने इग्नू के विभिन्न रोजगारोंन्मुख पाठयक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी व उन्हें बताया कि वे किस प्रकार अपने कैेरियर को नयी उचाईया दे सकते है। डाॅ रूपाली श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक स्तरीय, स्नातकोत्तर स्तरीय तथा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में वर्ष में दो बार जनवरी तथा जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होती है जिसमें विद्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ अर्हकारी परीक्षा की अंक तालिका की छाया प्रति व जाति प्रमाण-पत्र को प्रमाणित कर लगानी होगी। विद्यार्थियों की सुुविधा हेतू जय नारायण व्यास काॅलोनी अध्ययन केन्द्र (2305)B.J.S. Rampuria Jain law College में एक विद्यार्थी हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया हैै जो प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इससे पूर्व अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डाॅ रीतेश व्यास ने अपने स्वागतीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि उच्च शिक्षा से जुडे रोजगारोन्मुखी कोर्सेज को इस राष्ट्रीय ही नही अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय इग्नू ने गांव गांव ढाणी ढाणी तक शिक्षा की जोत जलाई है।
अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ बाल मुकुन्द व्यास ने सत्र जुलाई 2024 के विद्यार्थियों को काउन्सलिंग कार्यक्रम के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को इग्नू वेबसाईट को नियमित रूप से अवलोकन करने, काउन्सलिंग में उपस्थित होने के लिये अपील की। जिसकी जानकारी इग्नू की साइट तथा अध्ययन केन्द्र के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। डाॅ व्यास ने विद्यार्थियों को उनके सम्बन्धित कोर्स के सत्रीय कार्य प्रेाजेक्ट वर्क इत्यादि के बारे में समझाया। डाॅ व्यास ने बताया कि किस प्रकार इग्नू उच्च षिक्षा एवं दुरस्थ षिक्षा उपलब्ध करवाकर ऐसे विद्यार्थियों को जो नियमित पाठयक्रम में अपना अध्ययन कार्य नहीं कर सकते है उन्हें इग्नू ये प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है।
इस अवसर इग्नू केन्द्र बीकानेर के सहायक समन्वयक डाॅ रीतेश व्यास, डाॅ. शराफत अली, डाॅ. पीयुष किराडू, इत्यादि उपस्थित थे।
Add Comment