GENERAL NEWS

उत्तराखंड की यात्रा पूरी कर बीकानेर लौटा दल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 14 साहसी युवाओं और बच्चों का दल पवित्र श्री केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर आज भी बीकानेर पहुंचा ।
यह दल 31 मई 2024 को बीकानेर से रवाना होकर हरिद्वार, सोनप्रयाग होते हुए 3जून को गौरीकुंड पहुंचा । गौरीकुंड से 4 जून को सुबहट्रैकिंग प्रारंभ करके यह दल जंगलचट्टी भीमबली रामबन छोटलिंचोली बड़ीलिंचोल बेस कैंप होते हुए शाम को 6:00बजे के करीब 22किलोमीटर का ट्रेकिंग पूर्ण करके केदारनाथ पहुंचा। दल 6 तारीख को सुबह 5:00 से ट्रैकिंग करते हुए शाम को 3:00 बजे गौरीकुंड (तप्त कुंड) पहुंचा । 7 तारीख को यह दल बद्रीनाथ धाम पहुंचा। 8 तारीख को दल के सदस्यो ने भगवान श्री बद्रीविशाल के दर्शन किये । वापसी में गंगा स्नान करके दल आज सुबह बीकानेर पहुंचा ।
इस दल का नेतृत्व बीकानेर के राधेश्याम कुमावत ने किया । दल के अन्य सदस्यों में बीकानेर से पुष्पा, नैंसी, विधि, जिज्ञासा, बाप से प्रकाश, लक्ष्मी, जगदीश, माल्या और फलौदी से अशोक कुमार कुमावत, सीमा, प्राची, चेष्टा व वैभव शामिल हैं। इस दल के सबसे छोटे सदस्य 7 वर्षीय जिज्ञासा ने सारा मीर्ग पैदल ही तय किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!