
बीकानेर, 5 अक्टूबर। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय, एलआईसी के जयपुर रोड स्थित कार्यालय, बीएसएफ कैम्पस, एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित शिविर में आमजन को डेंगू से बचाव के प्रति जागरुक किया तथा एंटी लार्वल गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नीलम प्रताप सिंह भी साथ रहे।









Add Comment