NATIONAL NEWS

एज्योर पावर ने भेंट की 30 बाईपैप मशीनें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 11 जून। एज्योर पावर द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत पीबीएम अस्पताल के लिए 30 बाईपैप मशीनें शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता को भेंट की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में विभिन्न कारपोरेट सेक्टर्स द्वारा मानव हित में भरपूर सहयोग दिया गया, जो कि सराहनीय है। सरकार और प्रशासन द्वारा इस दिशा में बेहतर प्रबन्धन किया गया। इसमें भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा कॉरपोरेट सेक्टर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे महामारी जैसे संकट में मरीजों के त्वरित इलाज में सहयोग मिला है।
एज्योर पावर के सिक्योरिटी हेड कर्नल मोहन सिंह ने कहा कि एज्योर पॉवर जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर रही है। आगे भी इसके सतत प्रयास किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने कहा कि एज्योर पॉवर की यह पहल दूसरों के लिए प्रेरणादाई रहेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मुकेश आर्य, जागरुकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी, एज्योर पावर के प्रोजेक्ट इंचार्ज अमरेश श्रीवास्तव तथा एडमिन मैनेजर बनेश शर्मा मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!