जयपुर में एटीएस की कार्रवाई, पुलिसकर्मी रडार पर:डिटेक्टिव एजेंसी वाला पुलिस की मदद से लेता था कॉल डिटेल

आरोपी पुष्पेंद्र भुटानी।
एक आरोपी गिरफ्तार, डिटेक्टिव एजेंसी भी रजिस्टर्ड नहीं कराई थी
सांगानेर में प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी के नाम पर लोगों की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) और लोकेशन बेचने वाले एक आरोपी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुष्पेंद्र भुटानी सांगानेर का है। एटीएस को शक है कि आरोपी को कॉल डिटेल और लोकेशन देने में जयपुर पुलिस के कुछ कर्मचारी सहयोग कर रहे थे।
एटीएस ने जयपुर और बाहर के कुछ पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया है। एटीएस व एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर कॉल डिटेल, लोकेशन व सीडीआर देने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी की डिटेक्टिव एजेंसी भी रजिस्टर्ड नहीं है। मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।
आरोपी से जब्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच जारी है। आरोपी के ज्यादातर क्लाइंट पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका हैं। आरोपी तीन साल में दर्जनों नंबरों की कॉल डिटेल निकलवा चुका। एटीएस अधिकारी जांच कर रही है कि किन-किन लोगों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाई गई है।
Add Comment