नारी तुम खुद को कम मत आँकों, खुद पर गर्व करो
बीकानेर। महिला दिवस के शुभ अवसर पर नोखा रोड स्थित मंगलम ग्रीन कॉलोनी की महिलाओं के साथ एनएनआरएसवी स्कूल ने एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकारों, खुशियों, नारी के महत्व को रोचक ढंग से ऋतु शर्मा ने प्रस्तुत किया। महिलाओं के महत्व को, उनकी उपस्थिति को, परिवार में उनके ओहदे को, समाज एवं देश में उनके योगदान को स्पष्ट करने वाले इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने रैंप वॉक का आनंद लिया इस रैंप वॉक में मिसेज मंगलम, मैसेज कॉन्फिडेंट, मिसेज प्लीजिंग पर्सनैलिटी, मिसेज एनर्जेटिक और मिसेज स्माइलिंग फेस का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। म्यूजिकल चेयर में भाग लेने वाली महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। अनेकों फन गेम और लकी ड्रा में भी महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी, ज्वाइंट डायरेक्टर तान्या कृष्ण गुप्ता, गुंजन शर्मा, मोहित पांडे, सुशील सुथार, हरीश भार्गव ने मंगलम टीम की पूजा अग्रवाल, मनीषा गर्ग, दीपा दैया, प्रेमलता एवं पूजा भाटी के साथ मिलकर किया। श्रीमती मंगलम की विजेता मनीष गर्ग रही। अन्य प्रतियोगिताओं में विनर सुमित्रा, अनीता,अरुणा,अन्नू, पूजा,प्रिया,प्रीति, सरला एवं मीना रही। कार्यक्रम में उपस्थित युवतियां एवं महिलाओं ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
एनएनआरएसवी एवं मंगलम ग्रीन के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Add Comment