एपेक्स हॉस्पिटल में सी पी आर ट्रेनिंग की कार्यशाला संपन्न
बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में नर्सिंग कर्मियों के साथ कार्डियोलॉजी के डॉक्टर सुरेंद्र पूनिया डी एम् कार्डियोलॉजी एवं डॉ श्रवण सिंह डी एम् कार्डियोलॉजी ने सीपीआर ट्रेनिंग की कार्यशाला आयोजित की .
डॉ सुरेंद्र पूनिया ने बताया की सीपीआर किन परिस्थितियों में और प्रभावी ढंग से कैसे करनी चाहिए इसके ऊपर नर्सिंग कर्मियों को अपना उदभोधन दिया तथा डॉ श्रवण सिंह ने डमी के ऊपर अपने हाथो से नर्सिंग कर्मियों को तरीका बताया की सीपीआर करते वक़्त आपके हाथ किस पोजीशन में होने चाहिए एक मिनट में कितनी बार सीपीआर देना चाइये,जिससे की मरीज को सीपीआर का फायदा मिले और उससे मरीज की जान बचायी जा सके . इसके साथ बहुत सारी उपयोगी जानकारिया दोनों कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर ने नर्सिंग कर्मियों के साथ साझा की . इस सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन होने पर एपेक्स हॉस्पिटल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ गुरजीत कौर ने दोनों कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एवं पधारे हुए सभी नर्सिंग कर्मियों का धन्यवाद् दिया .
इस उपलक्ष पर एपेक्स हॉस्पिटल के नर्सिंग अधीक्षक दिनेश कुमार, मार्केटिंग हेड नवीन मुद्गल, सलीम चिश्ती, विनोद मीर, संजय खान और राधेश्याम बिश्नोई आदि उपस्थित रहे















Add Comment