NATIONAL NEWS

एमसीएच विंग में नियुक्त होंगे ‘आॅक्सीजन मित्र’ राउंड द क्लाॅक रखेंगे आॅक्सीजन व्यवस्था पर नजर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 30 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार शाम एक बार फिर एमसीएच विंग में आॅक्सीजन सप्लाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा ‘वार रूम’ में वरिष्ठ चिकित्सकों एवं अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन व्यवस्था की प्रभावी माॅनिटरिंग प्रमुख जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके और अधिक प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए एमसीएच विंग में नर्सिंग कर्मियों को ‘आॅक्सीजन मित्र’ के रूप में राउंड द क्लाॅक लगाया जाएगा। इनके द्वारा आॅक्सीजन फ्लो सहित इससे जुड़े प्रत्येक पक्ष पर नजर रखी जाएगी तथा इसका अपव्यय रोका जाएगा इसके लिए तीन पारियों में इनकी नियुक्ति करते हुए इन्हें तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमसीएच विंग में गंभीर मरीजों के अलावा किसी भी मरीज के परिजन नहीं बेवजह प्रवेश नहीं करे। इसकी प्रभावी व्यवस्था अमल में लाई जाए। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ईएनटी विंग में दो सौ अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शनिवार तक आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। एमसीएच विंग में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सकों को आपसी समन्वय के लिए निर्देशित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!