श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ कस्बे में वायुसेना स्टेशन के एयरबेस पर रविवार को 9 हॉक विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। मौका था वायुसेना की सूर्य किरण के एयर शो का। करीब 1 घंटे तक सूर्य किरण के विमानों ने हवा में कलाबाजियां खाते हुए प्रदर्शन किया। इसे देख लोगों रोमांचित हो गए। सूर्यकिरण टीम के एयर शो के बाद हेलिकॉप्टर के जरिए स्काई डाइविंग भी दिखाई गई। इसमें पैराशूट के जरिए सेना के जांबाजों ने छलांग लगाते हुए अपने करतब दिखाए। दरअसल, एयरफोर्स स्टेशन में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस दौरान एयर शो भी रखा गया।एयर शो युवा पीढ़ी को भारतीय वायुसेना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया। इसके लिए सूरतगढ़ और आसपास के इलाकों से आमजन और स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया है। दौरान बड़ी संख्या में लोग एयर शो देखने पहुंचे।एयर को देखने के लिए सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन के एयरबेस के पास हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वायुसेना अधिकारियों की ओर से गेट नंबर 2 से लोगों को निशुल्क पास के जरिए प्रवेश करवाया गया। रनवे से जैसे ही आसमान में 9 हॉक विमानों ने उड़ान भरी, तो लोगों ने हूटिंग कर इस नज़ारे का लुफ्त उठाया। लोगों के एकदम ऊपर आसमान से जमीन की और हवाई जहाज लौटकर आए तो ऐसा देखकर एक बार दर्शकों की सांसे थम गई।एयरफोर्स स्टेशन के पास भारी भीड़ होने की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। जिसे नियंत्रित करने में ट्रैफिक, पुलिस कर्मियों और वायु सेना के जवान तैनात रहे।
स्कूली बच्चों ने लिया उत्साह के साथ भाग
इस एयर शो को देखने के लिए वायुसेना की ओर से खासकर स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया था। इस वजह से सूरतगढ़ के साथ जैतसर, श्रीविजयनगर, रामसिंहपुर, अनूपगढ़ समेत आसपास के इलाकों से बाल वाहिनियों में बड़ी तादाद में बच्चे पहुंचे। जिन्होंने एयर शो का लुत्फ उठाते हुए हथियारों की प्रदर्शनी को भी करीब से देखा।
सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के बारे में जाने
साल 1996 में ‘सूर्य किरण’ की स्थापना हुई थी। सूर्य किरण स्कैट वायुसेना की 52वें स्कवाड्रन का हिस्सा है। ये टीम इंडियन एयरफोर्स की एयरोबैटिक्स प्रदर्शन टीम है। इस स्कैट टीम में 13 पायलट होते हैं, जिसमें से केवल 9 किसी भी समय उड़ान भरते हैं, केवल लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को इसके लिए चुना जाता है। जिनके पास किरण एयरक्राफ्ट चलाने का 1,000 घंटे और लगभग 2,000 घंटे का लड़ाकू उड़ान अनुभव होता है। पायलटों के अलावा टीम में फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होते हैं। यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवा में करतब दिखा चुकी है।













Add Comment