DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

एयरफोर्स डे पर वायुसेना को मिली नई ब्रांच और यूनिफॉर्म:अब सरकार के 3400 करोड़ बचेंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एयरफोर्स डे पर वायुसेना को मिली नई ब्रांच और यूनिफॉर्म:अब सरकार के 3400 करोड़ बचेंगे

भारतीय वायु सेना ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर फोर्स की नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म भी लॉन्च की।

भारतीय वायुसेना ने शनिवार को अपने 90वें स्थापना दिवस पर सैनिकों के लिए नई यूनिफॉर्म लॉन्च की। वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार वायुसेना के लिए एक नई ऑपरेशनल ब्रांच बनाई जा रही है। नई ब्रांच और नई यूनिफॉर्म की जरूरत क्यों महसूस हुई यह जानने से पहले इस सवाल का जवाब तलाशिए।

एयरफोर्स डे पर दो नई बातें हुईं

पहली: IAF को नई ऑपरेशनल ब्रांच की मंजूरी मिली है। वायुसेना की इस चौथी ब्रांच से सरकार को 3400 करोड़ की बचत होगी।

नई ब्रांच से क्या फायदा होगा: एयरचीफ मार्शल ने कहा कि नई ब्रांच के बनने से फ्लाइंग ट्रेनिंग का खर्च भी घट जाएगा। उन्होंने कहा कि ​​​​​​वैपन सिस्टम ब्रांच सतह से सतह पर मार करने वाली, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रिमोट पायलट के जरिए एयरक्राफ्ट फ्लाइंग और ट्विन या मल्टी क्रू एयरक्राफ्ट का संचालन करेगी।

मौजूदा वॉर कंडीशन को देखा जाए तो एयरफोर्स की उपयोगिता सबसे ज्यादा होती है, ऐसे में यह नई ब्रांच आर्मी और नेवी से कोऑर्डिनेशन के लिए अभी से तैयारियां करेगी। इस ब्रांच में नए वैपन सिस्टम ऑपरेटर्स भी शामिल होंगे जो ट्विन इंजन या एसयू -30 MKI जैसे मल्टी क्रू प्लेन में उड़ान भरेंगे।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी इस समय IAF में केवल इकलौती महिला वैपन सिस्टम ऑपरेटर हैं।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी इस समय IAF में केवल इकलौती महिला वैपन सिस्टम ऑपरेटर हैं।

दूसरी- वायु सेना को नई वर्दी मिली है। इस वर्दी की खासियत है कि यह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक किसी भी मौसम में सैनिकों के लिए आरामदायक रहेगी।

नई यूनिफॉर्म की खासियत: भारतीय वायु सेना की नई यूनिफॉर्म सेना की वर्दी की तरह ही है। वायुसेना की थीम भी इस बार ‘ट्रांसफॉर्मिंग फॉर फ्यूचर’ रखी गई है। यूनिफॉर्म का डिजिटल पैटर्न सभी इलाकों के अनुकूल है। यह सैनिकों को रेगिस्तान, पहाड़ी भूमि, जंगल जैसी जगहों से मूव करने में कम्फर्टेबल बनाए रखेगी। इस यूनिफॉर्म को एयरफोर्स की स्टैंडिंग ड्रेस कमेटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने डिजाइन किया है।

सैनिकों ने नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म के साथ मार्च पास्ट किया।

सैनिकों ने नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म के साथ मार्च पास्ट किया।

IAF के एक अधिकारी के अनुसार, “IAF की नई यूनिफॉर्म के रंग और शेड्स थोड़े अलग हैं, जो वायु सेना के काम करने के माहौल के लिए अधिक अनुकूल हैं।” यूनिफॉर्म को हल्के कपड़े और डिजाइन से बनाया है, जो सैनिकों के लिए आरामदायक हैं। इस नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म में कॉम्बैट टी-शर्ट, फील्ड स्केल डिसरप्टिव हैट, कॉम्बैट बोनी हैट, डिसरप्टिव वेब बेल्ट, एंकलेट कॉम्बैट बूट्स और मैचिंग पगड़ी शामिल है।

चंडीगढ़ एयरबेस पर शुरू हुए समारोह में सैनिकों ने व्हीकल असेंबल ड्रिल भी परफॉर्म की।

चंडीगढ़ एयरबेस पर शुरू हुए समारोह में सैनिकों ने व्हीकल असेंबल ड्रिल भी परफॉर्म की।

दिसंबर से शुरू होगी अग्निवीर वायु की ट्रेनिंग
इस दौरान एयरचीफ मार्शल ने यह भी कहा कि IAF दिसंबर 2022 में इनीशियल ट्रेनिंग के लिए 3000 अग्निवीर वायु को शामिल करेगा। साथ ही अगले साल से महिला अग्निवीरों को वायुसेना में शामिल किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!