
बीकानेर, 26 जनवरी: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खुले स्टेडियम प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने छात्र कल्याण निदेशक डॉ. वीर सिंह तथा कुल सचिव अजीत कुमार गोदारा की अगुवाई में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की परेड़ की सलामी ली। अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि गणतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी का दायित्व है कि हम अपने कर्तव्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी से पूर्ण करें। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश प्रेम से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कुलपति डॉ. अरुण कुमार तथा श्रीमती मंतरेश सिंह ने पुरस्कार प्रदान किये। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर कृषि महाविद्यालय बीकानेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय स्तर पर डॉ. विजय प्रकाश, क्षेत्रीय निदेशक,कृषि अनुसंधान केंद्र, श्रीगंगानगर को सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक का पुरस्कार दिया गया। सह प्राध्यापक कृषि अभियांत्रिकी इंजीनियर जितेंद्र गौड़ को जनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त दायित्व को कुशलता पूर्वक निभाने तथा डॉ आर.एस.राठौड़ परीक्षा नियंत्रक को उनके कार्यों की सराहना के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 11 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कृषि नवाचारों पर आधारित झांकियों में फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र ने प्रथम तथा अनुसंधान निदेशालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी इंजीनियर विपिन लड्ढा एवं उनकी टीम को वर्ष 2023-24 में 3 करोड़ की आय सृजन करने के लिए सम्मानित किया गया। एन.सी.सी. प्रभारी राजेंद्र जाखड़ को, गर्ल्स हॉस्टल वार्डन डॉ सीमा त्यागी तथा बॉयज हॉस्टल के लिए डॉ. अमित कुमावत एवं डॉ. अरविंद झांझरिया को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय में बाहरी स्रोतों से परियोजना लाने वाले डॉ. दाताराम, डॉ. पी. के.यादव, डॉ. अमर सिंह गोदारा, डॉ. देशवाल एवं डॉ. एस.एम. कुमावत को भी सम्मानित किया गया।
Add Comment