बीकानेर। मीडिया और सिनेमा के इस युग में युवा पीढ़ी को थिएटर मंचन से जोड़ने और वास्तविक अभिनय में उनकी रुचि बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के नौवें संस्करण के तहत श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर द्वारा भारत सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में नाटक ‘हालरिया’ का मंचन हंसा गेस्ट हाउस में किया गया।
पर्यावरण संरक्षण और वनस्पति प्रेम पर आधारित इस नाटक में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली संवादों, मोहक प्रस्तुति और सटीक पटकथा के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी, शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती विशेष मीना जैन, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्रगण , अभिभावकगण व प्रमुख रंगमंच कलाकार उपस्थित रहे और SJPS कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य कलाकार: दिव्यांश भूरा मेहरीन ममता व्यास नायशा बांठिया हर्षिता सेठिया शिरीष जय दफ्तरी काव्या सिंह रूही नेगी प्रज्ञा भूरा कुसुम मूंडभुवेशआमिर हुसैन (पटकथा लेखन)
प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि नाट्य एवं रंगमंच कला न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती है, बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों के प्रति जन-जागरूकता लाने का सशक्त माध्यम भी है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के शालाध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर एवं सीईओ श्रीमती सीमा जैन ने विद्यार्थियों की इस प्रेरक प्रस्तुति पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के मुख्य रंगकर्मी श्री सुदेश जी व्यास ने विद्यार्थियों को नकद राशि ₹१००० व शाला परिवार को स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया |
विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने बीकानेर थिएटर फेस्टिवल तथा श्रीमती पदम जी दफ्तरी जिन्होंने SJPS थिएटर के प्रत्येक प्रतिभागी कलाकारों को नगद 500 रुपए इनाम राशि की घोषणा की उनका धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Add Comment