NATIONAL NEWS

एसीबी कांस्टेबल से लूट के आरोपी जेएनवीसी पुलिस की गिरफ्त में, आदत में शामिल है वारदातें करना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कांस्टेबल प्रेमचंद मेघवाल पुत्र शंकरलाल से लूट के आरोपी जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों की पहचान उदासर निवासी 22 वर्षीय जेठूसिंह उर्फ हरिसिंह उर्फ हरिया पुत्र गोविंद सिंह राजपूत व वार्ड नंबर 6 खारा निवासी 23 वर्षीय शिवदान सिंह पुत्र किशन सिंह सिसोदिया के रूप में हुई है। जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई के अनुसार आरोपी नशेड़ी है। हरिसिंह के खिलाफ पहले से 4 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं शिवदान का भी आपराधिक रिकॉर्ड हो सकता है। महावीर प्रसाद के अनुसार आरोपी अक्सर छीना झपटी व मारपीट की घटनाएं करते रहते हैं।ये था मामला– 26 जनवरी की रात नौ बजे अंबेडकर विहार कॉलोनी निवासी कांस्टेबल प्रेमचंद अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जयपुर रोड़ से पटाखा फैक्ट्री के बीच मोटरसाइकिल दो युवकों ने रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने प्रेमचंद को मोटरसाइकिल से गिरा दिया। उसकी जेब से एटीएम, आधार कार्ड, पॉकेट डायरी आदि छीन ले गए। पुलिस टीम ने मुखबिरों व तकनीकी सहयोग से कड़ी मेहनत करते हुए आरोपियों का पता लगा लिया। उल्लेखनीय है कि एसपी योगेश यादव के निर्देशन, एएसपी अमित कुमार बुडानिया व सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन तथा थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई के नेतृत्व में वारदात का पर्दाफाश करने वाली एएसआई रिषी कुमार मय टीम में हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, विजय सिंह, कांस्टेबल रघुवीरदान, सूर्य प्रकाश, रामनिवास व कपिल शामिल थे।

एसीबी कांस्टेबल से लूट के आरोपी जेएनवीसी पुलिस की गिरफ्त में, आदत में शामिल है वारदातें करना
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!